सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी जारी, अमृतसर में 41 किलो हेरोइन की जब्त, तीन गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पंजाब पुलिस ने सीमा पार से जारी मादक पदार्थ नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए अमृतसर में तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 41 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

41 किलोग्राम हेरोइन जब्त, तीन गिरफ्तार
41 किलोग्राम हेरोइन जब्त, तीन गिरफ्तार


चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने सीमा पार से जारी मादक पदार्थ नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए अमृतसर में तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 41 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। यह जानकारी बुधवार को दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि इस कार्रवाई से पुलिस ने सीमा पार से जारी मादक पदार्थ नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।

यादव ने एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा,''पाकिस्तान आधारित मादक पदार्थ नेटवर्क को बड़ा झटका, विशेष कार्य बल ने बड़े गिरोह का भंडाफोड़ कर 41 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।''

उन्होंने बताया,''रावी नदी के जरिए हेरोइन की तस्करी की जा रही थी। सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क में शामिल मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया गया।''

यादव के अनुसार, इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है और मादक पदार्थ को लाने तथा ले जाने वाले बिंदुओं पर जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार