Crime News: भीलवाड़ा में दरिंदगी की हदें पार, रेप के बाद नाबालिग लड़की की हत्या, भट्ठी में जलाया शव, जानिये पूरा वारदात

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक नाबालिग लड़की की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव को कोयला भट्टी में जला देने का मामला सामने आया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जयपुर: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक नाबालिग लड़की की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव को कोयला भट्टी में जला देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वहीं, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि भट्ठी में डालकर जलाने से पहले लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया।

पुलिस के अनुसार, करीब 14 साल की लड़की बुधवार को मवेशी चराने गई थी, लेकिन वह शाम तक घर नहीं लौटी जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि देर रात कोयला भट्ठी के पास लड़की के जूते मिले। भट्ठी अंदर से जल रही थी। परिवार वालों ने उसमें देखा तो उन्हें लड़की का कंगन और कुछ हड्डियां मिलीं।

पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों ने अपराध में संलिप्तता को लेकर कालबेलिया जनजाति के कुछ लोगों को पकड़ा और उन्हें पुलिस को सौंपा।

पुलिस ने बताया कि भट्ठी चलाने वाले और वहां रहने वाले खानाबदोश समुदाय के चार-पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे कोटड़ा स्टेशन में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने नाबालिग की हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका से इनकार नहीं किया है। साथ ही कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

वहीं, घटना की जानकारी पर इलाके में स्थानीय लोग जमा हो गये।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कालूलाल गुर्जर भी गांव पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। गुर्जर ने आरोप लगाया कि लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया और शव को भट्ठी में जला दिया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं की और कालबेलिया जनजाति के संदिग्ध आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भीलवाड़ा में रात को जो घटना घटित हुई है, वह सभी को हिला देने वाली है। ....लानत है प्रदेश कांग्रेस सरकार पर जो महिलाओं के खिलाफ अपराध पर दूसरे राज्यों को कोसते हैं, लेकिन अपने राज्यों के अपराध पर बिल्कुल नियंत्रण नहीं है।’’










संबंधित समाचार