Covid-19: देश में कोरोना का खतरा, संक्रमण के 51 नये मामले सामने आए , जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 359 पर पहुंच गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

देश में कोरोना का खतरा
देश में कोरोना का खतरा


नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 359 पर पहुंच गई। 

मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,32,037 पर स्थिर है। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 4,49,99,561 पर पहुंच गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,67,165 हो गई है। देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक कोविड-19 टीकों की 220,67,73,282 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।










संबंधित समाचार