करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा, कानूनगो खतौनी में सही नाम दर्ज कराने के लिए ले रहे थे पैसे,जानिये पूरा मामला
उत्तर प्रदेश पुलिस की भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) ने मंगलवार को यहां जिले की बिल्थरा रोड तहसील के तहसीलदार कार्यालय में तैनात एक रजिस्ट्रार कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बलिया: उत्तर प्रदेश पुलिस की भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) ने मंगलवार को यहां जिले की बिल्थरा रोड तहसील के तहसीलदार कार्यालय में तैनात एक रजिस्ट्रार कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोरखपुर से आयी एसीओ टीम के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित ने बताया कि टीम ने मंगलवार को बिल्थरा रोड तहसील के तहसीलदार कार्यालय में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो राघवेंद्र सिंह को दो हजार सात सौ रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
बलिया में एसीओ टीम ने राजस्व निरीक्षक समेत दो कर्मियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
उन्होंने बताया कि उभांव थाना क्षेत्र के अतरौल गांव के सोना मौर्य ने अपनी पुश्तैनी जमीन के अभिलेखों में त्रुटि सुधार के लिए रजिस्ट्रार कानूनगो राघवेंद्र सिंह के यहां अर्जी लगायी थी जिसके बदले में उसने 2700 रुपये रिश्वत मांगे।
सोना मौर्य ने इसकी शिकायत गोरखपुर स्थित एसीओ में की जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बिजली कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेते जेई और एसएसओ गिरफ्तार
दीक्षित ने बताया कि उभांव थाने में रजिस्ट्रार कानूनगो राघवेंद्र सिंह के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा सात एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।