Corona Virus Update: जानिये देश में कोरोना संक्रमण की ताजी स्थिति, कितने लोगों की हुई मौत? पढ़िये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना वायरस के घटते-बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान इसके कारण 26 लोगों ने दम तोड़ा और इसी के साथ महामारी से मरने वालों की संख्या पांच लाख 25 हजार 454 तक पहुंच गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोरोना से 24 घंटे में 26 मौतें (फाइल फोटो )
कोरोना से 24 घंटे में 26 मौतें (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के घटते-बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान इसके कारण 26 लोगों ने दम तोड़ा और इसी के साथ महामारी से मरने वालों की संख्या पांच लाख 25 हजार 454 तक पहुंच गई।

इस दौरान देश में कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी कम रही। जहां नये मामलों की संख्या 16,678 रही, वहीं इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 14, 629 रहा।

इसी के साथ नये मामलों और स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या क्रमश: 4,36,39,329 और 4,29,83,162 हो गई है। इस दौरान 2,023 सक्रिय मामले बढ़कर 1,30,713 हो गए। देश में दैनिक संक्रमण दर 0.60 प्रतिशत, सक्रिय दर 0.30 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.50 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 198 करोड़ 88 लाख 77 हजार 537 टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 78 हजार 266 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 86 करोड़ 68 लाख 88 हजार 980 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।

इस दौरान महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 303 घटने से 18,369 रह गई हैं। वहीं, 2,894 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 78,37,679 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,976 है।

केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 928 घटकर 27,643 रह गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 3,794 बढ़कर 65,75,236 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या दो बढ़कर 70,150 हो गई है।

दिल्ली में सक्रिय मामले 118 घटकर 2,146 रह गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 549 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 19,12,305 हो गई है। अभी तक इस महामारी से 26284 लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)










संबंधित समाचार