उपनगरीय स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर खाना पकाने की अनुमति नहीं: रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि उपनगरीय रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर खाना पकाने की अनुमति नहीं है और अन्य स्टेशनों पर इसे धीरे-धीरे कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 December 2023, 7:29 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि उपनगरीय रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर खाना पकाने की अनुमति नहीं है और अन्य स्टेशनों पर इसे धीरे-धीरे कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वैष्णव ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘स्टॉल और ट्रॉलियों सहित स्थिर खानपान इकाइयों के माध्यम से रेलवे स्टेशनों/प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को अच्छी गुणवत्ता वाले और स्वच्छ खाद्य पदार्थों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करना भारतीय रेलवे का निरंतर प्रयास है।’’

उन्होंने मौजूदा खानपान नीति का हवाला देते हुए कहा, ‘‘उपनगरीय स्टेशनों के प्लेटफार्म पर खाद्य पदार्थों को पकाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए और अन्य स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर स्टॉल अैर ट्रॉलियों पर बिजली संचालित उपकरणों के माध्यम से खाद्य पदार्थ तैयार करने को छोड़कर, अन्य तरीके से खाना पकाना धीरे-धीरे कम किये जाने का प्रयास करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि सभी रेलवे मंडल को इस दिशानिर्देश को लागू करने का निर्देश दिया गया है।

शिवसेना के दो सांसदों, कृपाल तुमाने और गजानन कीर्तिकर ने स्टेशनों पर यात्रियों के लिए ताजा पकाए गए भोजन की उपलब्धता के बारे में चिंता व्यक्त की थी और पूछा था कि क्या रेलवे ने गर्म चाय/भोजन तैयार करने के लिए स्टेशनों पर स्टॉल या ट्रॉलियों पर रसोई गैस के उपयोग के निर्देश जारी किए हैं और क्या सभी मंडल इन दिशानिर्देशों पर अमल कर रहे हैं।

 

Published : 
  • 20 December 2023, 7:29 PM IST

Related News

No related posts found.