दुष्कर्म के बाद छात्रा को जलाने के मामले में दोषी को फांसी
झारखंड के रांची में इंजीनियरिंग की छात्रा की दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर उसे जलाए जाने के तीन साल पुराने मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत ने रिकॉर्ड समय में सुनवाई पूरी करते हुए आरोपी राहुल राज उर्फ रॉकी राज को फांसी की सजा सुनाई है।
रांची: झारखंड के रांची में इंजीनियरिंग की छात्रा की दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर उसे जलाए जाने के तीन साल पुराने मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने रिकॉर्ड समय में सुनवाई पूरी करते हुए आरोपी राहुल राज उर्फ रॉकी राज को फांसी की सजा सुनाई है।
यह भी पढ़ें |
Crime News: कलियुगी पिता ने की जवान बेटे की निर्मम हत्या, कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, जानें पूरा मामला
यह भी पढ़ें: कुलदीप सिंह सेंगर को बलात्कार, अपहरण मामले में उम्रकैद
यह भी पढ़ें |
Crime: नाबालिग साली को लेकर फरार हुआ जीजा
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ए के मिश्र की अदालत ने सिर्फ 16 कार्य दिवस में 30 गवाहाें के बयान दर्ज कर दो दिनों में दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आरोपी राहुल राज उर्फ रॉकी राज को कल दोषी करार दिया था। आज सजा के बिंदु पर सुनवाई के बाद अदालत ने उसे फांसी की सजा सुनाई। (वार्ता)