बेंगलुरु में राहुल गांधी बोले- बीजेपी नेताओं में गंभीरता की कमी

डीएन ब्यूरो

बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजपी पर जमकर हमला बोला। पढ़ें क्या-क्या कहा राहुल गांधी ने..

राहुल गांधी
राहुल गांधी


बेंगलुरु: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार आज से थम जायेगा। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। राहुल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी मौजूद रहे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद राहुल गांधी समेत अन्य नेतागण

अपने संबोधन में राहुल ने कहा कि हमारे विरोधी निजी हमले कर रहे, लेकिन उनके पास विजन नहीं है लेकिन कांग्रेस के पास विकास का विजन है।

राहुल गांधी के प्रेस वार्ता की खास बातें

1. कर्नाटक की यात्रा के दौरान यहां लोगों से मिलने का मौका मिला और उनसे काफी कुछ सीखने को मिला

2. हमने कर्नाटक में जनता से पूछकर उनकी समस्याओं को ध्यान में रखकर उनकी आवाज को घोषणापत्र में शामिल किया था लेकिन बीजेपी ने हमारे घोषणापत्र से कॉपी किया था। 

3. राफेल डील के बारे में पूछा गया तो राहुल ने जवाब दिया, 'राफेल डील अच्छी है, यह मैं भी मानता हूं, लेकिन यह डील सिर्फ मोदी के मित्रों के लिए अच्छी हुई है।

4. मोदी जी लोगों को गुमराह करना चाहते हैं। ये कर्नाटक का चुनाव है, नरेन्द्र मोदी जी या राहुल गांधी का नहीं है  

5. रेड्डी ब्रदर्स ने 35000 रुपये कर्नाटक की जनता से चोरी किये हैं। एक तरफ ईमानदार सिद्धारमैया जी हैं और दूसरी तरफ जेल से निकले हुए लोग हैं

6. कांग्रेस ने रचनात्मक और सकारात्मक अभियान चलाया है। हालांकि, विपक्ष ने कर्नाटक के विकास के लिए अपनी योजनाओं के बारे में कोई बात नहीं की 

7.हम तो दलितों के मुद्दे उठायेंगे वो हमारा काम है। हमारा ये सवाल है कि प्रधानमंत्री दलितों के मुद्दे क्यों नहीं उठाते हैं?

8.महिलाओं के खिलाफ अत्याचार निश्चित तौर पर राजनीतिक मुद्दा है। क्या देश की महिलाओं से बलात्कार होता रहे और वो चाहते हैं कि राजनीतिक दल इस पर चुप रहें? 

9. देश में आज सबसे बड़ी चुनौती हमारे युवाओं को रोज़गार देने की है

10. मोदी जी के भीतर काफी गुस्सा है और वो सिर्फ मेरे लिये नहीं है सभी के लिये है 










संबंधित समाचार