कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने राजेश पायलट को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जीवन भर उन्होंने वंचितों, शोषितों और किसानों की आवाज बुलंद की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जीवन भर उन्होंने वंचितों, शोषितों और किसानों की आवाज बुलंद की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खरगे ने अपने ट्वीट में सचिन पायलट को टैग किया। खरगे ने ट्वीट में कहा, ‘‘पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, राजेश पायलट जी की पुण्यतिथि पर हमारी भावभीनी श्रद्धांजलि। उन्होंने जीवनभर किसानों, वंचितों व शोषितों की आवाज़ उठाई और वायुसेना के जरिये देश सेवा में अपना निष्ठावान कर्त्तव्य निभाया।’’
अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्वीट में सचिन पायलट ने कहा कि उनके पिता ने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया, क्योंकि उनके लिए जनहित सर्वोपरि था।
यह भी पढ़ें |
कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, खरगे, सोनिया और राहुल के साथ शेट्टर भी होंगे स्टार प्रचारक
सचिन ने कहा, ‘‘मेरे पूज्य पिताजी दिवंगत राजेश पायलट जी की पुण्यतिथि पर उन्हें हृदय से नमन करता हूं। अपनी कर्मभूमि से उनका जुड़ाव, जनता से अपनेपन का रिश्ता एवं जनकल्याण के प्रति उनकी समर्पित कार्यशैली मेरे लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने जनहित को सर्वोपरि मानकर कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उनके विचारों और आदर्शों का मैं सदैव अनुसरण करता रहूंगा।’’
राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर राजस्थान के दौसा में सचिन पायलट ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया। सचिन के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह इस कार्यक्रम में भविष्य के अपने कदमों का खुलासा करेंगे।
हालांकि, कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन के अगले कदम को लेकर जारी अटकलों के बीच शनिवार को उम्मीद जताई थी कि इस मामले का सकारात्मक समाधान निकाल लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Karnataka Election Result: कर्नाटक में नये सीएम की तलाश के लिये कांग्रेस के तीन पर्यवेक्षक नियुक्त, जानिये ये बड़े अपडेट
कांग्रेस पहले ही इन खबरों को खारिज कर चुकी है कि सचिन पायलट नयी पार्टी बनाएंगे। कांग्रेस ने कहा कि पार्टी एकजुट होकर अगला राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
पिछले दिनों कांग्रेस ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पायलट के साथ पार्टी अध्यक्ष खरगे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मैराथन बैठक के बाद कहा था कि दोनों नेता आगामी विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने पर सहमत हैं तथा उनके बीच के मुद्दों का समाधान आलाकमान करेगा।
वर्ष 2018 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही गहलोत और सचिन पायलट के बीच सत्ता को लेकर खींचतान जारी है। साल 2020 में सचिन ने गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत का नेतृत्व किया था, जिसके बाद उन्हें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री के पद से हटा दिया गया था।