बिहार में कांग्रेस नेता ने अमित शाह के खिलाफ अदालत में दायर की याचिका, जानिए पूरा मामला और अपडेट

डीएन ब्यूरो

बिहार में कांग्रेस की एक नेता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने और पार्टी की प्रतिष्ठा खराब करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को दरभंगा जिले की एक अदालत में एक याचिका दायर की।

बिहार में अमित शाह के खिलाफ याचिका दायर
बिहार में अमित शाह के खिलाफ याचिका दायर


दरभंगा: बिहार में कांग्रेस की एक नेता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने और पार्टी की प्रतिष्ठा खराब करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को दरभंगा जिले की एक अदालत में एक याचिका दायर की।

हायाघाट विधानसभा सीट की कांग्रेस प्रभारी प्रतिभा सिंह ने दरभंगा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष याचिका दायर की।

याचिकाकर्ता ने 25 अप्रैल को कर्नाटक में दिए गए शाह के चुनावी भाषण का हवाला दिया है, जहां 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं।

याचिकाकर्ता ने शाह के इस कथित बयान पर आपत्ति जताई है कि यदि कांग्रेस ने कर्नाटक में अगली सरकार बनाई तो राज्य ‘‘दंगा ग्रस्त’’ हो जाएगा ।

याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि बयान ने सांप्रदायिक तनाव पैदा किया है।

अदालत ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख चार मई तय की है।










संबंधित समाचार