छात्र की मौत को लेकर यादवपुर विश्वविद्यालय के बाहर दो छात्र गुटों में झड़प, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

वरिष्ठ छात्रों द्वारा कथित रैगिंग और यौन शोषण के कारण 17 साल के छात्र की मौत के मामले में भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी का काफिला यादवपुर विश्वविद्यालय के दरवाजे तक पहुंचने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा और वामपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

विश्वविद्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष
विश्वविद्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष


कोलकाता: वरिष्ठ छात्रों द्वारा कथित रैगिंग और यौन शोषण के कारण 17 साल के छात्र की मौत के मामले में भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी का काफिला यादवपुर विश्वविद्यालय के दरवाजे तक पहुंचने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा और वामपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वामपंथी संगठन ऑल इंडिया रेवोल्यूशनरी स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईआरएसएफ) अधिकारी के खिलाफ काला झंडा दिखाते हुए प्रदर्शन कर रहा था जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गयी। अधिकारी विश्वविद्यालय में छात्र की मौत के मुद्दे पर भाषण देने का प्रयास कर रहे थे।

अधिकारी ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘हम जेएनयू में टुकड़े टुकड़े गैंग को सबक सिखा चुके हैं... हम यादवपुर से भी उनका सफाया कर देंगे।’’

‘टुकड़े टुकड़े गैंग’ का उपयोग भाजपा राजद्रोह का समर्थन करने वाले विरोधियों के लिए करती है।










संबंधित समाचार