Chhattisgarh: व्यक्ति ने किशोरी पर धारदार हथियार से हमला किया, बाल पकड़ कर सड़क पर घसीटा
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक व्यक्ति ने 16 वर्षीय एक किशोरी पर धारदार हथियार से हमला किया और उसके बाल पकड़ कर उसे सड़क पर घसीटा। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक व्यक्ति ने 16 वर्षीय एक किशोरी पर धारदार हथियार से हमला किया और उसके बाल पकड़ कर उसे सड़क पर घसीटा। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि 47 वर्षीय यह व्यक्ति इस बात को लेकर गुस्से में था कि किशोरी ने यहां उसकी दुकान में काम करना छोड़ दिया था।
उन्होंने बताया कि शनिवार रात हुई घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि किशोरी का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ‘वायरल’ हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Crime News: अपनी ही पत्नी और बेटियों के लिये मौत का सौदागर बना युवक, फावड़ा मारकर की हत्या, जानें पूरा मामला
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रशांत अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पीड़िता के भाई द्वारा दायर की गई शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पीड़िता की मां ने भी दावा किया है कि आरोपी ने पूर्व में उनसे अपनी बेटी को उसे देने को कहा था और यह भी कहा था कि वह किशोरी को अपने साथ रखेगा।
अग्रवाल ने बताया कि किशोरी द्वारा उसकी दुकान पर काम करना जारी रखने से इनकार करने पर, आरोपी ने उसकी गर्दन और हाथ पर धारदार हथियार से हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी ने किशोरी को भीड़भरी सड़क पर घसीटा। किशोरी को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
Crime News: पुलिस और माओवादियों के बीच ताबड़ तोड़ गोलीबारी, जानें ताजा अपडेट
यह घटना घुधीयारी पुलिस थाना क्षेत्र में हुई थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या की कोशिश के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।