छत्तीसगढ़ : आचार संहिता के दौरान पांच करोड़ 57 लाख रुपए की नकदी, अन्य वस्तुएं जब्त

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निगरानी दलों ने राज्य के विभिन्न स्थानों से पांच करोड़ 57 लाख रुपए की नकदी समेत अन्य वस्तुएं बरामद की हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आचार संहिता के दौरान पांच करोड़ 57 लाख रुपए की नकदी जब्त
आचार संहिता के दौरान पांच करोड़ 57 लाख रुपए की नकदी जब्त


रायपुर:  छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निगरानी दलों ने राज्य के विभिन्न स्थानों से पांच करोड़ 57 लाख रुपए की नकदी समेत अन्य वस्तुएं बरामद की हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद सघन जांच के दौरान इस महीने की 16 तारीख तक ये जब्ती की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता के दौरान निगरानी दल, धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर नजर रख रहा है। 16 अक्टूबर तक पांच करोड़ 57 लाख 18 हजार 352 रुपए की राशि समेत वस्तुएं बरामद की गई हैं। इसमें 85 लाख दो हजार 655 रूपए से अधिक की नकद राशि शामिल है।

अधिकारियों ने बताया कि निगरानी के दौरान अब तक 11 हजार 851 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत करीब 37 लाख 57 हजार 549 रूपए है। साथ ही 1,838 किलोग्राम अन्य मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 62 लाख रुपए है।

उन्होंने बताया कि सघन जांच अभियान के तहत अधिकारियों ने अवैध रूप से अन्य सामग्रियां, जिनकी कीमत दो करोड़ तीन लाख 563 रूपए है, जब्त की हैं। इसके अतिरिक्त एक करोड़ 70 लाख रुपए कीमत के 63 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण तथा रत्न भी तलाशी के दौरान जब्त किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए नौ अक्टूबर को तारीखों की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई। राज्य में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा।

प्रथम चरण में सात नवंबर को 20 विधानसभा क्षेत्रों में तथा दूसरे चरण में 17 नवंबर को शेष 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। तीन दिसंबर को मतगणना की जाएगी।

 










संबंधित समाचार