छत्तीसगढ़: गांव में एक कार्यक्रम के बाद 36 व्यक्तियों ने खराब भोजन की शिकायत की, सभी खतरे से बाहर

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक समारोह में भोजन करने के बाद खाद्य विषाक्तता के कारण 36 व्यक्ति बीमार हो गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

भोजन  (फाइल)
भोजन (फाइल)


नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक समारोह में भोजन करने के बाद खाद्य विषाक्तता के कारण 36 व्यक्ति बीमार हो गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि ये सभी लोग नारायणपुर जिले के कुल्हड़ गांव के रहने वाले हैं और शनिवार को कोंडागांव के चिनहली बेड़े में समारोह में शामिल होने गए थे।

यह भी पढ़ें | Chhattisgarh: मुठभेड़ में कई जवान घायल, महिला नक्सली हुई ढेर

अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने कथित तौर पर कुसुम के पेड़ के बीजों से निकाले गए तेल में तले अल्पाहार का सेवन किया। उसके बाद उल्टी, दस्त की शिकायत की और उन्हें फरसगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने नारायणपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तुकाराम कुंवर को सूचना दी जिन्होंने एक टीम रविवार सुबह कुल्हड़ गांव भेजी। कुसुम में कुछ ज़हरीला अम्ल होता है जिसे सेवन से पहले निकालने की ज़रूरत होती है। प्रभावित व्यक्ति प्राथमिक उपचार के बाद अपने घरों के लिए रवाना हो गए।’’

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, डीआरजी का जवान शहीद

अधिकारी ने कहा कि टीम ने गांव में 27 लोगों का इलाज किया और नौ लोगों को आगे के उपचार के लिए बेनूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थानांतरित कर दिया, जिनमें से सभी खतरे से बाहर हैं।










संबंधित समाचार