Canned products : डिब्बा बंद उत्पादों पर विनिर्माण की तारीख, प्रति इकाई बिक्री मूल्य प्रकाशित करना अनिवार्य

डीएन ब्यूरो

उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा है कि सभी डिब्बा बंद जिंसों पर विनिर्माण की तारीख और प्रति इकाई बिक्री मूल्य सोमवार यानी एक जनवरी से लिखना अनिवार्य हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डिब्बा बंद उत्पाद
डिब्बा बंद उत्पाद


नयी दिल्ली: उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा है कि सभी डिब्बा बंद जिंसों पर विनिर्माण की तारीख और प्रति इकाई बिक्री मूल्य सोमवार यानी एक जनवरी से लिखना अनिवार्य हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इससे पहले, कंपनियों को डिब्बा बंद उत्पादों पर ‘विनिर्माण की तारीख’ या ‘आयात की तारीख’ अथवा पैकेजिंग की तारीख प्रकाशित करने का विकल्प दिया गया था।

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, अब कंपनियों के लिए सामान के ‘प्रति इकाई बिक्री मूल्य’ के साथ केवल ‘विनिनिर्माण की तारीख’ प्रकाशित करना अनिवार्य किया गया है।

यह भी पढ़ें | सरकार ने इन वस्तुओं के लिए लागू किया अनिवार्य गुणवत्ता मानक, पढ़ें ये काम की खबर

उपभोक्ता मामलों के सचिव सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘चूंकि पैकेट बंद सामान की बिक्री विभिन्न मात्राओं में की जाती है, ऐसे में महत्वपूर्ण है कि उपभोक्ता डिब्बा बंद सामान की प्रति इकाई बिक्री कीमत से अवगत हों। ताकि वह सभी जानकारी के साथ सोच-विचार कर वस्तु खरीद सके।’’

विनिर्माण की तारीख प्रकाशित होने से उपभोक्ताओं को यह जानने में मदद मिलेगी कि पैक की गई वस्तु कितनी पुरानी है। इससे वे सोच-विचार कर खरीदारी का निर्णय कर सकेंगे।

इसी प्रकार, प्रति इकाई बिक्री मूल्य होने से उपभोक्ताओं के लिए वस्तु की लागत का पता लगाना आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें | ऐपल आईफोन 14 का निर्माण अब भारत में होगा, जानिये ये अपडेट

उदाहरण के लिए, 2.5 किलोग्राम के पैकेट बंद गेहूं के आटे में अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) के साथ प्रति किलो इकाई बिक्री मूल्य भी प्रकाशित होगा।

इसी प्रकार, एक किलो से कम मात्रा वाले डिब्बा बंद उत्पाद के पैकेट पर बिक्री मूल्य प्रति ग्राम होगा। साथ ही उत्पाद की कुल एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) भी होगी।

 










संबंधित समाचार