नैनीताल के कालाढूंगी में बस खाई में गिरी, छह लोगों की मौत
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र में रविवार को एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार छह यात्रियों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। बस में हरियाणा से आए पर्यटक सवार थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देहरादून: उत्तराखंड में नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र में रविवार को एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार छह यात्रियों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। बस में हरियाणा से आए पर्यटक सवार थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नैनीताल जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, पर्यटक नैनीताल घूमने के बाद लौट रहे थे, तभी कालाढूंगी के नालनी क्षेत्र में उनकी बस करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गयी ।
उसने बताया कि रात करीब आठ बजे हुए हादसे में छह पर्यटकों की मौत हो गयी और 27 अन्य घायल हो गए। हादसे के समय बस में 33 यात्री सवार थे ।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: उत्तराखंड में 15 दिनों से लापता वन रेंजर का शव झील से बरामद, जानिये पूरा अपडेट
पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के दल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया ।
पुलिस ने बताया कि घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है और हताहतों की शिनाख्त की जा रही है ।
पर्यटक हिसार से नैनीताल घूमने आए थे ।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: नैनीताल में सड़क हादसे में परिवार के दो सदस्यों की मौत, पांच घायल
हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है ।