बाइडेन ने पलटी ट्रंप की नीतियां, खुशी से उछला भारतीय शेयर बाजार, ऊंची छलांग से सेंसेक्स 50 हजार पार
अमेरिका के 43वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर भारतीय शेयर बाजार भी झूम उठा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने पहली बार 50 हजार का आंकड़ा पार किया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

मुंबई: अमेरीका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को पलट दिया है। बाइडन के फैसलों पर भारतीय शेयर बाजार भी गदगद हो उठा है। गुरुवार को पहली बार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के शेयरों में लंबे समय बाद जबरदस्त उछाल देखने को मिली। सेंसेक्स ने पहली बार 50 हजार का आंकड़ा पार किया है।
#Sensex currently at 50,092.75; Nifty at 14,732 https://t.co/th5eEkCGWJ
यह भी पढ़ें | मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार,सेंसेक्स 35,665 पर निफ्टी 10,793 पर
— ANI (@ANI) January 21, 2021
गुरूवार को सेंसेक्स 304 अंकों की तेजी के साथ 50,096.57 पर और निफ्टी 86 अंक की तेजी के साथ 14,730.95 पर खुला। इसके साथ ही भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को इतिहास रच दिया है।
यह भी पढ़ें |
बजट से पहले शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 600 और निफ्टी 162 अंकों की मजबूती पर बंद
गुरुवार को जब शेयर बाजार खुला तो सेंसेक्स 50,096.57 पर और निफ्टी 14730 पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने पहली बार 50 हजार का आंकड़ा पार किया है। आज सेंसेक्स 304 अंकों की तेजी के साथ 50,096.57 पर खुला। इसी तरह निफ्टी 86 अंक की तेजी के साथ 14,730.95 पर खुला।
इसके पीछ का कारण यह माना जा रहा है कि बाइडन के फैसलों को लेकर निवेशकों में भरोसा है।