Bihar News बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हुआ कठिन, देना होगा ये टेस्ट
बिहार में जिला परिवाहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर बड़ा बदलाव किया। आगे की अपडेट जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पटना: आजकल ड्राइविंग लाइसेंस पाना काफी मुश्किल हो गया है। पहले आवेदक रिश्वत व जान-पहचान के जरिए आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस पा लेते थे, लेकिन अब कई राज्यों में कानून व सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कड़ी करवाई कर रही है। ऐसे में बिहार राज्य ने ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर एक बड़ा बदलाव जारी किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, अब आवेदकों को कैमरे की निगरानी में ड्राइविंग लाइसेंस पाने की टेस्टिंग देनी होगी। जिला परिवहन विभाग टेस्ट ट्रैक पर कैमरे लगवाने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने वाली है।
वहीं, विभाग ने निर्माण कार्य को तेज कराने के लिए राशि उपलब्ध करा दी है। इस टेस्टिंग ट्रेक को बनाने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में पारदर्शिता नज़र आएगी। अब जिन्हें यातायात नियमों की जानकारी व गाड़ी चलानी आती होगी, उन्हीं आवेदकों को लाइसेंस प्राप्त होगा।
यह भी पढ़ें |
Bihar Governor: क्या बिहार के मुसलमानों को लुभा पायेंगे आरिफ मोहम्मद खान
यहीं नहीं प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी रवि रंजन ने बताया कि आवेदक को टेस्टिंग ट्रैक पर टेस्ट से पहले अपने वाहन की जांच करानी होगी। इस जांच में वाहन की हेडलाइट, टेललाइट, ब्रेक लाइट, और टायर सब शामिल होंगे।
रवि रंजन ने आगे बताया कि वाहन के सारी जांच होने के बाद आवेदक ड्राइविंग टेस्ट देगा। आवेदक को इसमें कई तरह की सड़क परिस्थितियों में ड्राइविंग करनी होगी, जैसे कि सीधी सड़क, मोड़, और ट्रैफिक सिग्नल। अगर आवेदक किसी में विफल हो जाता है तो उसका टेस्ट बीच में ही रोक लिया जाएगा। इस टेस्ट के दौरान यातायात नियमों का पालन करना होगा। ड्राइविंग टेस्ट के दौरान आवेदक को वाहन नियंत्रित करने की क्षमता भी दिखानी होगी।
बता दें, आवेदक को ड्राइविंग टेस्ट के दौरान सुरक्षा उपायों (जैसे कि सीटबेल्ट पहनना और मोबाइल फोन का उपयोग न करना) का पालन करना होगा।
यह भी पढ़ें |
Prashant Kishor Bail: प्रशांत किशोर को पटना सिविल कोर्ट से मिली बेल, 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत
डाइमाइनट न्यूज़ को जिला परिवनह विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आवेदक को टेस्टिंग के लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसमें आवेदक को निवास प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो व आयु से संबंधित प्रमाण पत्र जमा करना होगा। इसके बाद ही आवेदक टेस्टिंग दे पाएगा।