Bihar News: मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी.. मचा हड़कंप, 30 गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

रोहतास जिले में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। मौके पर पुलिस बल तैनात.. पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

दो पक्षों में पत्थरबाजी
दो पक्षों में पत्थरबाजी


रोहतास:  बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज थाना के मरोझियां गांव में बुधवार को दो समुदायों के बीच मामूली विवाद के बाद जमकर पथराव हुआ। बताया जा रहा है कि कुत्ते द्वारा बकरी काटने की मामूली घटना ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया। देखते ही देखते सड़कों और घरों पर पत्थरों की बरसात होने लगी। इस हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं, घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नासरीगंज में चल रहा।

क्या है मामला

यह भी पढ़ें | Bihar News: दुष्कर्म के बाद...वीडियो कर देंगे वायरल पर मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, मरोझियां गांव में बुधवार को एक कुत्ते ने बकरी को काट लिया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते तीखी नोकझोंक में बदल गई। वहीं मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग जुट गए और एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। देखते ही देखते गांव की गलियां रणक्षेत्र में तब्दील हो गई। इस घटना में कई घर और दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। 

पुलिस बल की तैनाती

यह भी पढ़ें | Bihar News: मनचलों का सड़क पर छेड़ना पड़ा महंगा, जानें कैसे लड़कियों ने उतारा आशिकी का भूत

घटना की सूचना मिलते ही नासरीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद एसपी रोशन कुमार भी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाए। भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर असामाजिक तत्व इधर-उधर भागने लगे,लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 30 से 35 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। 
 










संबंधित समाचार