दुबई की मैनलिफ्ट ग्रुप का बड़ा एलान, भारत में होगा इतने करोड़ यूरो का इनवेस्टमेंट
दुबई की कंपनी मैनलिफ्ट ग्रुप ने भारत में 2.5 करोड़ यूरो (लगभग 225 करोड़ रुपये) के अतिरिक्त निवेश की योजना बनायी है। कंपनी अगले पांच साल में देश में बड़े पैमाने पर विस्तार का लक्ष्य लेकर चल रही है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नई दिल्ली: दुबई की कंपनी मैनलिफ्ट ग्रुप ने भारत में 2.5 करोड़ यूरो (लगभग 225 करोड़ रुपये) के अतिरिक्त निवेश की योजना बनायी है। कंपनी अगले पांच साल में देश में बड़े पैमाने पर विस्तार का लक्ष्य लेकर चल रही है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मैनलिफ्ट कंपनियों को ऊंचाई पर काम करने के लिए क्रेन जैसे उपकरण और मशीनरी उपलब्ध कराती है।
यह भी पढ़ें |
भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में किया जमकर निवेश, जानिये कितना हुआ कारोबार
कंपनी वर्ष 2010 से काम कर रही है और पहले ही सात करोड़ यूरो तक का निवेश कर चुकी है।
मैनलिफ्ट इंडिया, मैनलिफ्ट ग्रुप की इकाई है। यह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और कतर में भी सक्रिय है। मैनलिफ्ट ग्रुप, रिवाल समूह का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें |
जानिये कैसा रहा बीते साल बड़ी कंपनियों के शेयरों में म्युचुअल फंड का प्रदर्शन
रिवाल होल्डिंग ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पेड्रो टोरेस ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, ''भारत हमारे लिए एक बड़ा अवसर है। यहां निर्माण उपकरण और मशीनरी की मांग पहले से ही अधिक है। मैनलिफ्ट का मानना है कि आने वाले वर्षों में यह भारत में और तेजी से बढ़ेगी। हम भविष्य के बारे में आशावादी हैं और यहां अपने परिचालन का विस्तार करेंगे।''
टोरेस ने कहा, ''हम बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अगले पांच साल में भारत में 2-2.5 करोड़ यूरो निवेश करने की योजना बना रहे हैं। इस पूंजी का उपयोग नए डिपो स्थापित करने और अत्यधिक मांग वाली मशीनरी की मात्रा बढ़ाने के लिए किया जाएगा।''