बीएसएफ का बड़ा एक्शन, दो पाकिस्तानी तस्करों को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास किया ढेर, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त होने के संदेह में दो पाकिस्तानी नागरिकों को राजस्थान में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मार गिराया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बीएसएफ ने दो पाकिस्तानी तस्करों को मार गिराया
बीएसएफ ने दो पाकिस्तानी तस्करों को मार गिराया


नयी दिल्ली/बाड़मेर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त होने के संदेह में दो पाकिस्तानी नागरिकों को राजस्थान में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मार गिराया।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना सोमवार रात नौ बजे बाड़मेर सीमाक्षेत्र की है।

उन्होंने बताया कि घुसपैठियों को मार गिराने के बाद तलाशी में करीब तीन किलोग्राम संदिग्ध मादक पदार्थ जब्त किया गया।

यह भी पढ़ें | बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर दो ईरानी नागरिकों को किया गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रवक्ता ने कहा कि 13वीं बटालियन से बीएसएफ का गश्ती दल ड्यूटी पर था, इसी दौरान रात नौ बजे उन्होंने सीमा पर तारबंदी के निकट संदिग्ध गतिविधि देखी।

उन्होंने कहा, ‘‘ अभियान दल ने तत्काल कमान संभाल ली और उन्होंने घुसपैठियों को ललकारा लेकिन घुसपैठियों ने जवानों की बात को गंभीरता से नहीं लिया और सीमा सुरक्षा तारबंदी की ओर बढ़ने लगे।’’

प्रवक्ता के अनुसार,‘‘ उन्हें तारबंदी पार करने से रोकने और आत्मरक्षा के लिए बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठियों पर गोलियां चलाईं।’’

यह भी पढ़ें | बीएसएफ ने राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो पाकिस्तानी मादक पदार्थ तस्करों को मार गिराया

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो पाकिस्तानी घुसपैठियों के शव और संदिग्ध हेरोइन के तीन पैकेट बरामद हुए हैं।

भारत के पश्चिमी क्षेत्र में पाकिस्तान के साथ लगभग 1,036 किलोमीटर लंबी सीमा राजस्थान से लगती है।










संबंधित समाचार