बाराबंकी: इंस्टाग्राम पर बिहार के युवक के झांसे में आयी दो किशोरियां, पुलिस ने जौनपुर स्टेशन से दोनों को किया बरामद

डीएन ब्यूरो

घर से बिहार के लिए निकली यूपी के थाना बदोसराय क्षेत्र की 12 व 13 वर्षीय दो बालिकाओं को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


बाराबंकी: जनपद के थाना बदोसराय क्षेत्र की 12 व 13 वर्षीय दो बालिकाओं को बिहार के एक युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से बहला-फुसलाकर बिहार बुलाया। उसने दोनों किशोरियों को इतना बरगलाया कि दोनों नाबालिग लड़कियां घर से रुपये व आभूषण लेकर बिहार के लिए रात्रि करीब 2.00 बजे घर से निकल गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने नाबालिग बालिकाओं की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन किया। थाना बदोसराय पुलिस ने नाबालिग लड़कियों की तलाश शुरु की।

यह भी पढ़ें | बाराबंकी: युवक की निर्मम हत्या, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस को दोनों किशोरियों के दरियाबाद रेलवे स्टेशन से अयोध्या रेलवे स्टेशन जाने की जानकारी हुई। उक्त लड़कियों की लोकेशन को ट्रैस करते हुए थानाध्यक्ष बदोसराय प्रफुल्ल कुमार यादव ने जौनपुर जीआरपी की सहायता से दून एक्सप्रेस से जा रही दोनों बालिकाओं को जौनपुर रेलवे स्टेशन पर सकुशल बरामद कर लिया।

पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक ने उत्साहवर्धन हेतु पुलिस टीम को 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार










संबंधित समाचार