सिसवा से सपा प्रत्याशी सुशील टिबड़ेवाल के समर्थन में सामने आए पूर्व सांसद और व्यापार मंडल के अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल, जनता से मांगा वोट, सपा को लेकर व्यापारियों में खासा उत्साह

डीएन ब्यूरो

317, सिसवा विधानसभा सीट से सपा गठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में पूर्व सांसद और व्यापार मंडल के अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल सामने आए है। उन्होंने जनता से सुशील कुमार टिबड़ेवाल के लिए वोट मांगा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने की अहम बैठक
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने की अहम बैठक


महराजगंज: जनपद की 317, सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी, सुभासपा, जनवादी पार्टी (सो), अपना दल (क) गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक सिसवा नगर स्थित केडिया धर्मशाला में हुई। बैठक के मुख्य अतिथि संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल रहे। बनवारी लाल कंछल ने पहले बैठक को संबोधित किया। बैठक में सिसवा विधानसभा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के पक्ष में मतदान करने और जनता से जोरदार तरीके से वोट करने की अपील करने का फैसला किया गया। 

इस मौके पर अपने संबोधन में बनवारी लाल कंछल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में समाजवादी पार्टी ही पहला ऐसा राजनीतिक दल है, जिसने व्यापारियों को सम्मान दिया। समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार में तीन व्यापारियों को सांसद और एमएलसी बनाया। उन्होंने कहा कि सपा ने ही वर्तमान प्रत्याशी सुशील कुमार टिबडेवाल को मंत्री बनाया था। वैश्य समाज के व्यक्ति को टिकट सिसवा विधानसभा से देने का काम सपा ने किया है।

यह भी पढ़ें | सपा के दिग्गजों ने पूर्व ज़िला अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में 317, सिसवा विधानसभा में डाला डेरा, सपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के साथ जुड़ने की लोगों में मची होड़

इस मौकेपर उन्होंने सभी व्यापारी भाईयों सिसवा विधानसभा के सपा के उम्मीदवार सुशील कुमार टिबड़ेवाल को अपना वोट देकर सिसवा बाजार के विकास को गति देने की अपील की और सभी से साइकिल निशान पर वोट देने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें | सिसवा सीट से सपा प्रत्याशी सुशील टिबड़ेवाल को जिताने के लिये क्षेत्र पंचायत निचलौल के सदस्यों ने भरी हुंकार

इस कार्यक्रम को प्रमुख रूप से व्यापारी नेता विजय जयसवाल प्रदेश संगठन मंत्री, संगठन के जिलाध्यक्ष फुलचंद अग्रवाल, प्रांतीय संगठन मंत्री सीताराम अग्रहरी, दिलीप कुमार शुक्ला, शिवकुमार रौनियार ने संबोधित किया।

बैठक में मनोज सुल्तानिया,विजय अग्रवाल,अनिल, संदीप सोनी, राकेश जायसवाल, आशीष सुल्तानिया, सुनील अग्रवाल, लक्ष्मण तुलस्यान,बिनोद कुमार सहित  संगठन के कई लोग मौजूद रहे।










संबंधित समाचार