बलिया: युवक की हत्या को दिया गया सड़क हादसे का रूप, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

यूपी के बलिया जनपद में जिस हरिकेश यादव की सड़क हादसे में मौत होने की बाद सामने आ रही थी, उसमें बड़ा खुलासा हुआ है। युवक की हत्या की गई थी। पढ़िये ड़ाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने किया अभियुक्त को गिरफ्तार
पुलिस ने किया अभियुक्त को गिरफ्तार


बलिया: जनपद के गड़वार थाने पखनपुरा के गांव में  जिस युवक की मौत को एक्सीडेंट बताया गया था, वह मौत का मामला निकला। मंगलवार की दोपहर गड़वार पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए उसे हत्या बताया। हत्यारोपी को गड़वार पुलिस ने नहर पुलिया रतसर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक 25 मार्च 2024 को विजय शंकर यादव पुत्र स्व. हरगोविन्द यादव निवासी पखनपुरा द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि उनके पुत्र हरिकेश यादव (26) घर से खाना खाकर सोने के लिए डेरा पर जा रहा था। तभी गांव के बाहर नहर पटरी पर बीएसएनएल टावर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई थी। 

पुलिस ने धारा 279, 304ए भादवि का अभियोग अज्ञात वाहन के चालक के विरूद्ध पंजीकृत किया। विवेचना उप निरीक्षक संतोष यादव द्वारा सम्पादित की जा रही थी। विवेचना के क्रम में साक्ष्य संकलन व गवाहों के बयान के आधार पर अभियुक्त संजीत यादव पुत्र इन्द्रदेव यादव निवासी पखनपुरा थाना गड़वार का नाम प्रकाश में आया। 

पुलिस ने फिर, धारा 279, 304ए भादवि को विलोपित कर धारा 302, 201 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई। पुलिस ने हत्या के इस मामले में आरोपी इन्द्रदेव यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।










संबंधित समाचार