आजमगढ़: शहरवासियों को मिला पार्क का तोहफा, डेढ़ करोड़ का बजट मंजूर
आजमगढ़ में नए लोहिया पर्यावरणीय उद्यान पार्क की स्थापना के लिए प्रशासन ने हरी झंडी दे दी है। पार्क के निर्माण के लिये डेढ़ करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है, जिससे शहरवासियों को पार्क का तोहफा मिला है।
आजमगढ़: जनपद वासियों को अब पार्क के रूप में एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में जनपद में नए लोहिया पर्यावरणीय उद्यान पार्क की स्थापना के लिए डेढ़ करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। एक हेक्टेयर में बनने वाले इस पार्क के लिए पिछले एक माह से जमीन की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Azamgarh: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के सपा नेता, की गिरफ्तारी की मांग
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को पार्क के लिए जमीन ढूंढने को निर्देशित किया है। उद्यान विभाग व प्रशासनिक अमला जमीन की तलाश में आठों तहसीलों में छानबीन रहा है। अभी तक जमीन नहीं मिल पाई है, युद्धस्तर पर जमीन की तलाश जारी है
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़ में पौधारोपड़ कर मना डाइनामाइट न्यूज़ के हिंदी न्यूज़ पोर्टल का जश्न
गौरतलब है कि शहर में पार्क के नाम पर अब तक मात्र कुंवर सिंह उद्यान है। यहां ही कुछ लोग सुबह-शाम सैर करते हैं। इसके अलावा बच्चे यहां खेलते हैं। वहीं मेहता पार्क या ठंडी सड़क पार्क भी है लेकिन इनमें कई कमियां है। मेहता पार्क जहां राजनीतिक दलों का अड्डा बन गया है। देखरेख के अभाव में यह पूरी तरह से नष्ट होता जा रहा है। शहर के पुरानी कोतवाली स्थित बाबू सूर्य कुमार सह पार्क का अस्तित्व ही समाप्त हो चुका है। ऐसे में यहां एक पार्क बनवाया जाना बहुत ही जरूरी था।