आजमगढ़: अखिल भारतीय चित्रांश महासभा ने किया चैताली श्रीवास्तव का सम्मान

डीएन संवाददाता

अखिल भारतीय चित्रांश महासभा द्वारा सिने कलाकार चैताली श्रीवास्तव का सम्मान किया गया। चैताली की एक फिल्म आ चुकी है, जबकि कुछ अन्य फिल्में आने वाली है। पूरी खबर..



आजमगढ़: अखिल भारतीय चित्रांश महासभा द्वारा यहां मुम्बई से आई सिने कलाकार चैताली श्रीवास्तव का भव्य सम्मान किया गया। उनका सम्मान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव के घर पर किया गया। चैताली श्रीवास्तव मूल रूप से जबलपुर मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं, इनके चाचा स्वर्गीय आदेश श्रीवास्तव प्रख्यात संगीत कलाकार रहे हैं। चैताली श्रीवास्तव की पहली फिल्म गुलाब गैंग रिलीज हो चुकी है और उनकी कई फिल्में उनकी आने वाली हैं।

चैताली श्रीवास्तव ने डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि वह गोरखपुर में एक कार्यक्रम में आई थी। अरविंद के साथ मुंबई जाते समय आजमगढ़ में प्रणित श्रीवास्तव उर्फ हनी के अनुरोध पर वह यहां पर आई हैं। यहां हुए उनके सम्मान से वह काफी भाव विभोर हो गई ।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती शिला श्रीवास्तव, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के समस्त पदाधिकारी वह मुंबई से आए हुए अरविंद चित्रांश व काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
 










संबंधित समाचार