हरिद्वार में विश्व स्वास्थ्य दिवस की खास थीम, अस्पताल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड हरिद्वार के मुख्य चिकित्सालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरिद्वार: विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 की थीम "स्वस्थ शुरुआत, आशावादी भविष्य" के अवसर पर भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) हरिद्वार के मुख्य अस्पताल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्कार भारती महानगर इकाई हरिद्वार ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान श्री स्वामी भूमानंद अस्पताल रानीपुर हरिद्वार के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर संदेश दिया कि जानकारी के अभाव में स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से बचाव संभव नहीं है। प्रतियोगिता का मूल्यांकन संस्कार भारती की टीम द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें |
गर्मी के मौसम के आगमन के साथ हरिद्वार में तीर्थ यात्राओं का बढ़ा सिलसिला
मुख्य अतिथि बीएचईएल अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शारदा स्वरूप ने अपने संबोधन में कहा कि समय-समय पर इस तरह के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम बहुत जरूरी हैं, ताकि लोग समय रहते बीमारियों के प्रति सचेत हो सकें।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. दीपा कर्मा एवं शिल्पी मैडम ने संस्कार भारती के सभी सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके अलावा संस्कार भारती महानगर इकाई द्वारा एक विशेष अभियान भी चलाया गया, जिसमें महिलाओं ने निस्वार्थ भाव से अपने बच्चों के पुराने खिलौने एवं कहानी की पुस्तकें भेल अस्पताल के शिशु पालन कक्ष में दान की।
यह भी पढ़ें |
पूर्व भाजपा विधायक की बेटी को आपत्तिजनक फोटो भेजकर ब्लैकमेल, फिल्म अभिनेत्री समेत दो पर मुकदमा दर्ज
इस अवसर पर डॉ. बी.एस. कुशवाह, डॉ. यू.एस. शिल्पी, डॉ. अभिषेक किशोर, डॉ. आलोक शुक्ला, डॉ. मृदुला यादव, डॉ. अवनीश भारद्वाज के साथ ही संस्कार भारती के प्रदेश मंत्री राकेश मालवीय, प्रदेश मातृशक्ति सह संयोजिका ज्योति भट्ट, महानगर इकाई मंत्री संतोष साहू, नाट्य विधा प्रमुख नीता नैयर, मनीषा सिंह, मीनाक्षी चावला, आशा साहनी एवं रूबी सिंह के साथ ही भेल अस्पताल का चिकित्सा स्टाफ एवं भूमानंद अस्पताल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. एस.पी. सिंह ने किया।