सावरकर मुद्दे को लेकर राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे पर हमला जारी, जानिये किसने क्या बोला

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को हिंदुवादी विचारक दिवंगत वी.डी. सावरकर पर की गई आलोचनात्मक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में पैदा हुए कुछ लोगों को इसके इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सावरकर मुद्दे को लेकर फडणवीस ने राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा
सावरकर मुद्दे को लेकर फडणवीस ने राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा


नागपुर: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को हिंदुवादी विचारक दिवंगत वी.डी. सावरकर पर की गई आलोचनात्मक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में पैदा हुए कुछ लोगों को इसके इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उद्धव ठाकरे द्वारा की गई 'बेकार' टिप्पणी को लेकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मैं एक 'बुलेट' (कारतूस) हूं और 'मैं झुकूंगा नहीं, बल्कि छेदूंगा'।

फडणवीस अपने गृहनगर नागपुर में 'सावरकर गौरव यात्रा' के समापन कार्यक्रम में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें | Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ शामिल हुए तुषार गांधी, जानिये ये अपडेट

दया याचिका के मुद्दे पर सावरकर पर कई बार हमला करने वाले गांधी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में पैदा हुए कुछ लोगों को इसके इतिहास या उस समय के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

फडणवीस ने कहा, 'जिसका कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है, वह रोज उठता है और सावरकर को रोज गाली देता है और ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए महाराष्ट्र में हर कोई सावरकर गौरव यात्रा के रूप में सड़कों पर आ गया है।'

पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने (ठाकरे ने) सत्ता के लिए कांग्रेस से हाथ मिला लिया, जो नियमित रूप से सावरकर का अपमान करती रही है।

यह भी पढ़ें | Amruta Fadnavis: देवेन्द्र फड़नवीस की पत्नी सरकारी बंगले में रिकार्डिंग को लेकर निशाने पर

 










संबंधित समाचार