Assam floods: असम में बाढ़ की स्थिति में मामूली सुधार, प्रभावित जिलों की संख्या घटकर 14

असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार के संकेत दिखे हैं और प्रभावित लोगों की संख्या घटकर लगभग 2.70 लाख रह गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 June 2023, 11:06 AM IST
google-preferred

गुवाहाटी: असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार के संकेत दिखे हैं और प्रभावित लोगों की संख्या घटकर लगभग 2.70 लाख रह गई है। 

पिछले 24 घंटों में राज्य में कोई भी नदी उफान पर नहीं रही और प्रभावित जिलों की संख्या भी घटकर 14 रह गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से बात की और उन्हें राज्य में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार इस कठिन समय में हमेशा असम के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारी बारिश के कारण असम के कुछ हिस्सों में लोग बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। मैंने मुख्यमंत्री श्री हिमंत विश्व शर्मा जी से बात की है और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की टीम पहले से ही राहत और बचाव अभियान चला रही हैं और पर्याप्त कार्यबल तैनाती के लिए तैयार हैं।’’

शाह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए शर्मा ने इस संबंध में ‘‘तुरंत प्रतिक्रिया’’ देने और राज्य में बाढ़ की स्थिति को लेकर चिंता जताने पर उनका आभार जताया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘असम सरकार ‘हाई अलर्ट’ पर है और प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद उपलब्ध करा रही है।’’

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के 14 जिलों में बाढ़ प्रभावित लोगों की संख्या घटकर 2,71,522 रह गई है।

शनिवार तक राज्य के 15 जिलों में बाढ़ प्रभावित लोगों की संख्या 4,07,700 थी।

बक्सा, बारपेटा, दरांग, धुबरी, डिब्रूगढ़, गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट, कामरूप, लखीमपुर, नागांव और नलबाड़ी जिले अभी भी बाढ़ से जूझ रहे हैं।

इस साल की बाढ़ में मरने वालों की संख्या तीन बनी हुई है और पिछले 24 घंटों में किसी की मौत की सूचना नहीं है।

एएसडीएमए की रिपोर्ट में कहा गया है कि 5,936.63 हेक्टेयर का फसल क्षेत्र बाढ़ के पानी में डूब गया है।

पिछले 24 घंटों में दरांग जिले में तीन तटबंध टूट गए हैं, जबकि नलबाड़ी में सात तटबंध प्रभावित हुए हैं।

नलबाड़ी और तामुलपुर में घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि बारपेटा, बोंगाईगांव, धुबरी, गोलाघाट, करीमगंज और नलबाड़ी में सड़कें और बोंगाईगांव और कोकराझार में पुल भी बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

बिस्वनाथ, चिरांग, धुबरी, डिब्रूगढ़, माजुली, सोनितपुर और तामुलपुर से कटाव की सूचना मिली है।

No related posts found.