अशोक गहलोत ने बताई राजस्थान की छत्तीसों कौम की ये चाहत, जानिये क्या कहा चुनाव को लेकर
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य की छत्तीसों कौम (हर वर्ग) चाहती हैं कि मौजूदा कांग्रेस सरकार सत्ता में वापसी करे। साथ ही गहलोत ने उम्मीद जताई कि सत्तारूढ़ कांग्रेस को फिर से जनता का आशीर्वाद मिलेगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य की छत्तीसों कौम (हर वर्ग) चाहती हैं कि मौजूदा कांग्रेस सरकार सत्ता में वापसी करे। साथ ही गहलोत ने उम्मीद जताई कि सत्तारूढ़ कांग्रेस को फिर से जनता का आशीर्वाद मिलेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गहलोत ने जयपुर के पास मुंडिया रामसर गांव में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक-2023 के अंतर्गत आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का अवलोकन करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान में माहौल अच्छा बना हुआ है... इस बार मैं उम्मीद करता हूं कि फिर से जनता का आशीर्वाद मिलेगा और सरकार रिपीट होगी। मुझे लगता है और हमारे पास आम जनता का, गांवों का, गरीबों का, दलितों, पिछड़ों का, अल्पसंख्यकों और सभी का जो फीडबैक आ रहा है... छत्तीसों कौम चाहती हैं कि सरकार रिपीट हो। यह मैं महसूस कर रहा हूं।’’
उल्लेखनीय है कि राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
लोगों की मांगों के आधार पर योजनाओं की घोषणा करते की बात कहते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘अभी तक तो मैं कहता था कि आप मांगते-मांगते थक जाओगे और मैं देते-देते नहीं थकूंगा। लेकिन अब एक महीने बाद चुनाव होने हैं... 45 दिन बाद तो आचार संहिता लागू हो जाएगी तो हम लोग घोषणा कर नहीं पाएंगे। तो पहले ही मैं लोगों को आगाह कर रहा हूं कि खूब मांग लिया, मांगते रहो... डेढ महीना और आपके पास है पर अब मैं गारंटी देना शुरू करूंगा। अगर अगला बजट हमारी सरकार ने पेश किया तो हम गारंटी देते हैं कि आपकी सम्बद्ध मांग पूरी की जाएंगी।’’
भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय द्वारा कांग्रेस के दिवंगत नेता राजेश पायलट के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी पर गहलोत ने कहा, ‘‘मालवीय बेहूदा बातें कर रहे हैं... उनका धंधा ही यही है... झूठ बोलना, फेक न्यूज फैलाना। अब पूरे देश में बुद्धिजीवियों में वह एक्सपोज हो गया। अब वह भाजपा के लिए 'एसेट' नहीं 'लायबिलिटी' बन चुका है।’’
गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल चुनाव में घूमते रहते हैं लेकिन मणिपुर में आग लगी हुई है उसकी, उन्हें परवाह नहीं है। साथ ही गहलोत ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि प्रधानमंत्री मोदी राज्य में चुनाव जीतने के लिए राजस्थान की तुलना मणिपुर से कर देंगे।
इससे पहले खेल प्रतियोगिता में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि इन खेलों से गांव-ढाणी की खेल प्रतिभाओं को भी आगे आने का मौका मिल रहा है। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
माहौल से लग रहा है कि कांग्रेस सरकार ‘रिपीट’ होगी: गहलोत
उन्होंने कहा कि युवा एवं खेल राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं में हैं। वर्ष 2030 तक खेल सहित सभी क्षेत्रों में राजस्थान को नंबर वन राज्य बनाना हमारा विजन है।
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों से राजस्थान खेलों के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनकर उभर रहा है। गहलोत ने कहा कि प्रदेश में महंगाई एवं बेरोजगारी से राहत देने के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। किसानों के लिए अलग से कृषि बजट पेश करने वाला राजस्थान पहला राज्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में अपराधियों के विरूद्ध सख्त एवं त्वरित कार्रवाई की जा रही है।