अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को लेकर किये ये बड़े दावे, जानिये विकास और प्रदूषण पर क्या बोले

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले आठ वर्ष में विकास की गति धीमी नहीं पड़ी है लेकिन प्रदूषण का स्तर का स्तर जरूर कम हो गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल


नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले आठ वर्ष में विकास की गति धीमी नहीं पड़ी है लेकिन प्रदूषण का स्तर का स्तर जरूर कम हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर त्यागराज स्टेडियम में एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि शहर में 2016 के मुकाबले 2022 में पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों का स्तर ‘‘30 प्रतिशत तक गिर गया है।’’

उन्होंने कहा कि जब भी विकास होता है तो पेड़ों को काटने, सड़क निर्माण, धूल उड़ने समेत अन्य वजहों से प्रदूषण भी होता है।

यह भी पढ़ें | केजरीवाल ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए शीतकालीन कार्रवाई योजना की घोषणा की

केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में पिछले आठ वर्ष में विकास की गति कम नहीं हुई है। स्कूलों, अस्पतालों तथा फ्लाईओवरों का निर्माण किया जा रहा है लेकिन इस अवधि में प्रदूषण का स्तर जरूर कम हो गया है।’’

आंकड़े साझा करते हुए उन्होंने कहा कि 2016 में प्रदूषण का स्तर 26 दिन तक ‘बहुत खराब’ रहा जब शहर ‘‘गैस चैम्बर के समान’’ बन गया था। उन्होंने कहा कि 2022 में ऐसे दिन केवल छह थे।

उन्होंने कहा कि 2016 में प्रदूषण का स्तर 109 दिन तक ‘‘आसमान साफ रहने के साथ खराब श्रेणी’’ में था और ‘बाहर हवा काफी अच्छी’’ दर्ज की गयी थी जबकि 2022 में ऐसे दिन 163 थे।

यह भी पढ़ें | Delhi Pollution: क्या दिल्ली में प्रदूषण को लेकर पाबंदियों का नया दौर होगा शुरू , अरविंद केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक

केजरीवाल ने कहा कि शहर में 2013 में वृक्ष आच्छादन प्रतिशत (कुल भूमि क्षेत्र का) 20 फीसदी था जो आज बढ़कर 23 प्रतिशत हो गया है।










संबंधित समाचार