Jaisalmer: एन्टी करप्शन ब्यूरो ने तीन सहायक लेखाधिकारीयों को करीब 7 लाख रुपये की संदिग्ध नकदी के साथ पकड़ा

डीएन ब्यूरो

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक एक टीम ने स्‍थानीय निधि अंकेक्षण विभाग, जोधपुर (ऑडिट टीम) के तीन सहायक लेखा अधिकारियों को शनिवार को सात लाख से अधिक की संदिग्ध नकदी के साथ गिरफ्तार किया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जैसलमेर (राजस्थान): भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक एक टीम ने स्‍थानीय निधि अंकेक्षण विभाग, जोधपुर (ऑडिट टीम) के तीन सहायक लेखा अधिकारियों को शनिवार को सात लाख से अधिक की संदिग्ध नकदी के साथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक कार की आकस्मिक जांच की गई। उन्होंने बताया कि कार से 7,74,500 रुपये की संदिग्ध राशि मिलने पर सहायक लेखाधिकारियों गंगाराम, कैलाश चंद व महेन्द्र जाट को पकड़ा गया।

ब्यूरो को सूचना मिली थी कि स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग, जोधपुर की तीन सदस्यीय ऑडिट टीम पंचायत समिति मोहनगढ़, जैसलमेर की अलग-अलग ग्राम पंचायतों का ऑडिट कर उनके कार्मिकों से ऑडिट रिपोर्ट के नाम पर अवैध वसूली कर जोधपुर लौट रही है।

एसीबी की जैसलमेर इकाई के उपाधीक्षक पुलिस अनिल शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा कस्बा चांदन में संदिग्ध कार को रोका और तलाशी के दौरान बिना उचित लेखा-जोखा के 7,74,500 रुपये मिलने के बाद इस सिलसिले में सहायक लेखाधिकारी-प्रथम गंगाराम, सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय कैलाश चंद और सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय महेन्द्र जाट को हिरासत में लिया गया। टीम ने कार से मिली नकदी को जब्त कर लिया है।

आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे जांच की जाएगी।










संबंधित समाचार