Uttar Pradesh: बदायूं में दो समूहों के झगड़े में बीच-बचाव करने गए बुजुर्ग की पिटाई से मौत, जानिये पूरा मामला
बदायूं जिले में हजरतपुर थानाक्षेत्र के असफपुर गांव में बच्चों के बीच झगड़े के बाद उपजे विवाद में बीच-बचाव करने गए 65 वर्षीय एक बुजुर्ग को लाठी डंडों से पीटा गया जिससे इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बदायूं: बदायूं जिले में हजरतपुर थानाक्षेत्र के असफपुर गांव में बच्चों के बीच झगड़े के बाद उपजे विवाद में बीच-बचाव करने गए 65 वर्षीय एक बुजुर्ग को लाठी डंडों से पीटा गया जिससे इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार की रात गांव में खेलते समय बच्चों में विवाद हो गया जिसके बाद दो समूह से लोग आमने-सामने आ गए और लाठी डंडों से एक दूसरे पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Crime In UP: बलिया में रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट,बुजुर्ग महिला की मौत,परिवार में छाया मातम
पुलिस के अनुसार इस बीच, बुजुर्ग रामशरण विवाद हल करने गए लेकिन उन पर तीन लोगों ने लाठी से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मृतक के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: शराब के नशे में दो पक्षों में जमकर मारपीट, युवक की पीट-पीटकर हत्या, गांव में भारी पुलिस फोर्स