अखिलेश यादव का आरोप.. मोदी के साथ उनके मंच पर था नकल माफिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को गाजीपुर जनपद के सैदपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा की 3 साल में प्रधानमंत्री ने क्या किया जनता को बताएं।
गाजीपुर: चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा और बसपा को निशाने पर लिया । कहा कि सातवें चरण तक सपा सबसे आगे चल रही है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री अपना तीन साल का हिसाब दें और मैं अपना पांच साल का हिसाब दूंगा। मैं जानना चाहता हूं कि पीएम ने तीन साल में क्या काम किया? मैं उनके साथ बहस करना चाहता हूं। साथ ही बसपा पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा की पत्थर वाली सरकार से दूर रहना। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जिस समय नकल की बात कर रहे थे, उनके साथ मंच पर नकल माफिया बैठा हुआ था ।
अखिलेश यादव के संबोधन की दस बड़ी बातें-
सपा युवाओं को रोजगार देगी।
आने वाले समय में सभी गरीब परिवार की महिलाओं को समाजवादी पेंशन से जोड़ेंगे, अभी 55 लाख को पेंशन मिल रही।
यह भी पढ़ें |
डिंपल यादव: पीएम मोदी के तीन-तीन बार रोड शो, सपा के काम का ही नतीजा हैं
पुलिस की भर्ती में कोई परीक्षा नहीं होगी।
हमारा काम बोलता है, प्रधानमंत्री का काम न करने वाला कारनामा बोलता है।
पूर्वांचल में एक्सप्रेस वे 30 महीने में बना देंगे।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस की तरह गाजीपुर में भी लड़ाकू विमान उतारेंगे ।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव: प्रधानमंत्री ने बिजली को भी हिंदू-मुस्लिम में बांट दिया
बिना नकदी के बीएसपी में टिकट नहीं मिलता।
बीएसपी ने 5साल के काम में खजाने को बर्बाद करने का काम किया था।
साइकिल के हैंडल पर कांग्रेस का हाथ लग गया है, इसलिए प्रधानमंत्री जी घबरा गए हैं।
दो युवाओं का गठबंधन प्रदेश और देश की राजनीति बदलेगा।