Site icon Hindi Dynamite News

AIIMS Bhubaneswar: नौ साल के बच्चे के फेफड़े में फंसी सुई, एम्स के डॉक्टरों ने अनूठे तरीके से निकाला बाहर

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-भुवनेश्वर के चिकित्सकों ने नौ वर्षीय बच्चे के फेफड़े में फंसी सिलाई में इस्तेमाल होने वाली चार सेंटीमीटर लंबी सुई निकालकर उसकी जान बचा ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
AIIMS Bhubaneswar: नौ साल के बच्चे के फेफड़े में फंसी सुई, एम्स के डॉक्टरों ने अनूठे तरीके से निकाला बाहर

भुवनेश्वर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-भुवनेश्वर के चिकित्सकों ने नौ वर्षीय बच्चे के फेफड़े में फंसी सिलाई में इस्तेमाल होने वाली चार सेंटीमीटर लंबी सुई निकालकर उसकी जान बचा ली। अस्पताल के चिकित्सकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञों ने पड़ोसी पश्चिम बंगाल के रहने वाले लड़के के फेफड़े से सुई निकालने के लिए ‘ब्रोंकोस्कोपिक’ प्रक्रिया का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा, 19 लोगों से भरी नाव नदी में पलटी

ब्रोंकोस्कोपी एक पतली, रोशनी वाली ट्यूब (ब्रोंकोस्कोप) का उपयोग करके सांस की नली से फेफड़े में सीधे देखने की एक प्रक्रिया है।

डॉ. रश्मि रंजन दास, डॉ. कृष्णा एम गुल्ला, डॉ. केतन और डॉ. रामकृष्ण समेत बाल रोग विशेषज्ञों की टीम ने पिछले सप्ताह सुई निकालने के लिए ‘ब्रोंकोस्कोपिक’ प्रक्रिया का इस्तेमाल किया था।

डॉ. रश्मी रंजन दास ने कहा, “लगभग एक घंटे की इस पूरी प्रक्रिया के माध्यम से मरीज एक जानलेवा सर्जरी (थोरैकोटॉमी) से बच गया।”

यह भी पढ़ें: मरीज या उसके परिजनों के इनकार पर अस्पताल उसे आईसीयू में भर्ती नहीं कर सकते

‘थोरैकोटॉमी’ से लड़के की जान खतरे में पड़ सकता थी, क्योंकि इसमें फेफड़े के एक हिस्से को हटाने की आवश्यकता होती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  प्रक्रिया के बाद चार दिन तक भर्ती रहे मरीज की हालत अब स्थिर है और वह ठीक होने वाला है।

एम्स भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष विश्वास ने चिकित्सकों की समर्पित टीम की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी।

Exit mobile version