Ahmedabad Serial Blast Case: अहमदाबाद ब्लास्ट केस में 13 साल बाद 49 दोषी करार, सजा का ऐलान कल

डीएन ब्यूरो

अहमदाबाद ब्लास्ट केस में 13 साल बाद कोर्ट ने मंगलवार को अपना फैसला सुना दिया। अहमदाबाद को दहलाने वाले इस केस में 49 आरोपी दोषी करार दिये गये। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

अहमदाबाद  ब्लास्ट में 13 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला (फाइल फोटो)
अहमदाबाद ब्लास्ट में 13 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट केस में गुजरात की स्पेशल कोर्ट ने 13 साद फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने सीरियल ब्लास्ट  केस में 49 लोगों को IPC की धारा 302 यानी हत्या, 120बी यानी साजिश और UAPA के तहत इस मामले में दोषी करार दिया है। वहीं 77 में से 28 आरोपियों को निर्दोष करार देते हुए बरी कर दिया है। इस केस में कोर्ट द्वारा सजा का ऐलान कर किया जायेगा।
अहमदाबाद में 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट में स्पेशल अदालत के जज अंबालाल पटेल ने इस मामले में आज फैसला सुनाया।

अहमदाबाद में 20 जगह पर हुए 21 ब्लास्ट में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। इस यह ब्लास्ट महज 13 मिनट में अलग-अलग जगहों पर किये गये थे। इस सीरियल ब्लास्ट के 28 आरोपी 7 राज्यों की अलग-अलग जेलों में बंद है। कोर्ट में आज 28 आरोपियों को दोषी करार दिया।  

यह भी पढ़ें | तीस्ता सीतलवाड़ की आरोपमुक्त किए जाने वाली याचिका को अहमदाबाद कोर्ट ने किया खारिज, जानें मामला

13 साल पहले हुए अहमदाबाद सीरियल बम धमाके  में 9000 पन्ने की चार्जशीट दायर की गई थी। जिसमें 6000 दस्तावेजी सबूत रखे गए थे। है. वहीं 1117 गवाह के बयान लिए गए हैं। अहमदाबाद में वर्ष 2008 में हुए सीरियल बम धमाकों के मामले में विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए 77 में से 49 लोगों को दोषी करार दिया है। वहीं 28 लोग निर्दोष करार दिए गए हैं।

बता दें कि 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में 20 अलग-अलग जगह पर विस्फोट हुए थे, जिसमें 56 लोगों की मौत हो गई थी और 246 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस मामले में दोषी पाये गये लोगों की सजा का ऐलान कल किया जायेगा।

यह भी पढ़ें | बिलकीस मामले में न्यायालय के फैसले के बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोला










संबंधित समाचार