पाकिस्तान में एक बार फिर अहमदिया पूजा स्थलों पर की गई तोड़फोड़

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान के कराची शहर में सोमवार को भीड़ ने एक अहमदी इबादत स्थल में तोड़फोड़ की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भीड़ ने एक अहमदी इबादत स्थल में  की तोड़फोड़
भीड़ ने एक अहमदी इबादत स्थल में की तोड़फोड़


कराची: पाकिस्तान के कराची शहर में सोमवार को भीड़ ने एक अहमदी इबादत स्थल में तोड़फोड़ की।

कराची के महापौर मुर्तजा वहाब ने कहा कि सदर इलाके में हुई घटना के बाद पुलिस ने हमले के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में नकाबपोश लोगों को अहमदिया हॉल की छत पर मीनारों को नुकसान पहुंचाने के लिए हथौड़े का उपयोग करते हुए कथित तौर पर दिखाया गया है, जबकि इमारत के बाहर अन्य लोग नारे लगा रहे हैं।

इबादत स्थल चलह-पहल वाले सदर इलाके में प्रीडी पुलिस थाने से सिर्फ दो गलियों की दूरी पर स्थित है।

पाकिस्तान में ‘जमात अहमदिया’ के प्रवक्ता अमीर महमूद ने कहा कि दोपहर की नमाज के तुरंत बाद करीब 10 लोगों ने इमारत पर हमला कर दिया।










संबंधित समाचार