जी-20 के बाद अब पूरी दिल्ली को चमकाने की बारी ,पीडब्ल्यूडी मंत्री ने शंकर रोड एवं पूसा रोड का किया निरीक्षण

डीएन ब्यूरो

दिल्ली की लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार पीडब्ल्यूडी के तहत आने वाली सड़कों को नया रूप देगी और इनके किनारे पौधे लगाएगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने शंकर रोड एवं पूसा रोड का किया निरीक्षण
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने शंकर रोड एवं पूसा रोड का किया निरीक्षण


नयी दिल्ली: दिल्ली की लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार पीडब्ल्यूडी के तहत आने वाली सड़कों को नया रूप देगी और इनके किनारे पौधे लगाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हाल में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए कई क्षेत्रों में पुनर्निर्मित की गई सड़कों की तर्ज पर सरकार शहर में पीडब्ल्यूडी के तहत आने वाली सड़कों को विकसित करना चाहती है। इस बाबत पीडब्ल्यूडी मंत्री नियमित रूप से अलग-अलग सड़कों का मुआयना कर रही हैं और इसी सिलसिले में उन्होंने अधिकारियों के साथ शंकर रोड एवं पूसा रोड का निरीक्षण किया।

उन्होंने अधिकारियों को दिल्ली की सड़कों को फिर से डिजाइन करने, साफ करने और सुंदर बनाने का निर्देश दिया।

पीडब्ल्यूडी मंत्री के दफ्तर से जारी बयान के मुताबिक, मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सड़कों के किनारे पौधे आदि लगाने को तरजीह दी जाए और उनका नियमित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए।

बयान के मुताबिक, सड़क सुधार योजना के तहत, विभिन्न हिस्सों के फुटपाथ की मरम्मत की जाएगी और उन्हें एक समान रूप दिया जाएगा, ‘सेंट्रल वर्ज’ को एलईडी लाइट के साथ-साथ विभिन्न पौधे लगाकर खूबसूरत बनाया जाएगा और वैश्विक मानकों के अनुसार डिजाइन मानक होंगे।

आतिशी ने कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से वादा किया है कि जिस तरह जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली के कुछ हिस्सों को शानदार रूप दिया गया, उसी तरह अब पूरे शहर की सड़कों को शानदार बनाया जाएगा। हम पूरी दिल्ली को सुंदर बनाएंगे।”

उन्होंने कहा कि सड़कों का निरीक्षण यह समीक्षा करने के लिए किया जा रहा है कि इन्हें कैसे बेहतर बनाया जा सकता है।










संबंधित समाचार