पीएम मोदी पर आम आदमी पार्टी का बड़ा सियासी हमला, जानिये क्या बोला भ्रष्टाचार को लेकर

डीएन ब्यूरो

आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें ‘‘ भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा पोषक’’ करार दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह
‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह


नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें ‘‘ भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा पोषक’’ करार दिया।

पार्टी ने यह टिप्पणी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार के आठ अन्य विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद की।

मुंबई स्थित राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस ने अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जबकि अन्य आठ राकांपा नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले राकांपा नेताओं में छगन भुजबल, दिलीप वल्से पाटिल, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, धर्मराव अत्राम, अनिल पाटिल और संजय बनसोडे शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महाराष्ट्र के घटनाक्रम को लेकर ‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने प्रधानमंत्री को आड़े हाथ लिया। उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ नरेन्द्र मोदी देश में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े पोषक हैं। दो दिन पहले भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की गारंटी दी आज ‘चक्की पिसिंग’वाले को उप मुख्यमंत्री, छगन भुजबल को मंत्री बनाया। आज सारे टीवी चैनल मोदी जी की निंदा करेंगे।’’










संबंधित समाचार