महाराष्ट्र में कोविड-19 के 949 नये मामले सामने आये, छह लोगों की मौत
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 949 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से छह और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 949 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से छह और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने एक बुलेटिन में कहा है कि नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,57,293 हो गई, जबकि संक्रमण से छह लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,48,485 हो गई है।
यह भी पढ़ें |
Covid-19: जानिये पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नये मामलों की संख्या
राज्य में सोमवार को 505 मामले आए थे और संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई थी।
बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 912 मरीजों के ठीक होने से संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 80,02,690 हो चुकी है। वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,118 है।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र में कोविड-19 के नये मामले सामने आये, पांच मरीजों की मौत