COVID-19 in Andhra: आंध्र प्रदेश में 24 घंटे में कोविड-19 के 80 नए मामले आए
आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 80 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ सोमवार को यहां संक्रमण के कुल 1,177 मामले हो गए।
अमरावती: आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 80 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ सोमवार को यहां संक्रमण के कुल 1,177 मामले हो गए।
80 new COVID19 positive cases (including 23-Guntur, 33-Krishna, 13-Kurnool districts) reported in last 24 hours in Andhra Pradesh; the total number of positive cases in the state rise to 1177: State's health department pic.twitter.com/AckkWZC07R
यह भी पढ़ें | COVID-19 in Andhra: आंध्र प्रदेश में देखिये क्या है कोरोना के ताजा आंकड़े
— ANI (@ANI) April 27, 2020
राज्य में एक दिन में अब तक सामने आए यह सर्वाधिक मामले हैं।
सरकारी बुलेटिन में बताया गया कि कोविड-19 के कारण मौत का कोई नया मामला नहीं है जबकि विभिन्न जिलों में 60 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। अकेले कृष्णा जिले से संक्रमण के 52 नए मामले सामने आए जिनमें सर्वाधिक विजयवाड़ा शहर में हैं। इस जिले में अब तक कुल 177 मामले आए हैं हालांकि कुरनूल और गुंटूर जिलों में इससे अधिक मामले हैं।
यह भी पढ़ें |
Corona in Andhra: आंध्र प्रदेश में कोरोना के नये मामले आए सामने, बढ़ी मौतों की संख्या
पश्चिमी गोदावरी जिले में 12 नए मामले सामने आने से यहां रोगियों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है। (भाषा)