COVID-19 in Andhra: आंध्र प्रदेश में 24 घंटे में कोविड-19 के 80 नए मामले आए

डीएन संवाददाता

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 80 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ सोमवार को यहां संक्रमण के कुल 1,177 मामले हो गए।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


अमरावती: आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 80 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ सोमवार को यहां संक्रमण के कुल 1,177 मामले हो गए।

राज्य में एक दिन में अब तक सामने आए यह सर्वाधिक मामले हैं।

सरकारी बुलेटिन में बताया गया कि कोविड-19 के कारण मौत का कोई नया मामला नहीं है जबकि विभिन्न जिलों में 60 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। अकेले कृष्णा जिले से संक्रमण के 52 नए मामले सामने आए जिनमें सर्वाधिक विजयवाड़ा शहर में हैं। इस जिले में अब तक कुल 177 मामले आए हैं हालांकि कुरनूल और गुंटूर जिलों में इससे अधिक मामले हैं।

यह भी पढ़ें | Corona in Andhra: आंध्र प्रदेश में कोरोना के नये मामले आए सामने, बढ़ी मौतों की संख्या

पश्चिमी गोदावरी जिले में 12 नए मामले सामने आने से यहां रोगियों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है। (भाषा)










संबंधित समाचार