दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 272 नये मामले सामने आये, एक मरीज की मौत

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 272 नये मामले सामने आये जबकि एक और व्यक्ति की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है।

कोरोना वायरस संक्रमण (फाइल)
कोरोना वायरस संक्रमण (फाइल)


नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 272 नये मामले सामने आये जबकि एक और व्यक्ति की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है।

विभाग के अनुसार संक्रमण दर 8.39 प्रतिशत रही। नगर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,971 हैं जिनमें से 1,532 मरीज घरों में पृथकवास में हैं।

यह भी पढ़ें | Covid-19 in India: देश में फिर तेजी से पांव पसारने लगा कोरोना, जानिये कितने नये मामले आये सामने

विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में बताया गया है कि नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,39,542 और मृतक संख्या 26,634 हो गई।

राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से मंगलवार को भी एक मरीज की मौत हुई थी जबकि 289 मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 9.74 प्रतिशत रही थी।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 199 नये मामले सामने आये, तीन मरीजों की मौत










संबंधित समाचार