Site icon Hindi Dynamite News

यमन के अदन तट पर गैस टैंकर में धमाका, 23 भारतीय नाविकों को बचाया गया

यमन के अदन तट के पास शनिवार को एक गंभीर समुद्री हादसा हुआ है। गैस से भरे टैंकर एमवी फाल्कन में अचानक धमाका हुआ और जहाज में आग लग गई। इस हादसे में जहाज पर सवार कुल 24 भारतीय नाविकों में से 23 को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि दो नाविक अभी लापता हैं।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
यमन के अदन तट पर गैस टैंकर में धमाका, 23 भारतीय नाविकों को बचाया गया

नई दिल्ली। यमन के अदन तट के पास शनिवार को एक गंभीर समुद्री हादसा हुआ है। गैस से भरे टैंकर एमवी फाल्कन में अचानक धमाका हुआ और जहाज में आग लग गई। इस हादसे में जहाज पर सवार कुल 24 भारतीय नाविकों में से 23 को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि दो नाविक अभी लापता हैं। हादसा उस समय हुआ जब जहाज ओमान के सोहार बंदरगाह से रवाना होकर जिबूती की ओर जा रहा था।

धमाके के बाद जहाज में लगी आग

जानकारी के अनुसार, धमाके के तुरंत बाद जहाज के लगभग 20 फीसदी हिस्से में आग लग गई और वह पानी में बहने लगा। प्रारंभिक जांच में यह भी बताया गया कि यह धमाका दुर्घटनावश हुआ है। जहाज में भारी मात्रा में पेट्रोलियम पदार्थ भरा होने की वजह से आग फैलने और धमाकों का खतरा बना हुआ है। फिलहाल, दुर्घटना की गहन जांच जारी है ताकि धमाके के असली कारण का पता लगाया जा सके।

भाई दूज पर अपनाएं माधुरी दीक्षित के साड़ियों वाले ये लुक्स

यूरोपीय संघ की नौसेना ने चलाया बचाव अभियान

इस हादसे के बाद यूरोपीय संघ की नौसेना ऑपरेशन “एस्पाइड्स” ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस अभियान के तहत अब तक कुल 23 भारतीय नाविकों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बचाए गए नाविकों को इलाज और सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है, जबकि दो नाविकों की खोज जारी है। बचाव कार्य पूरी तेजी से जारी है ताकि बाकी नाविकों को भी जल्द सुरक्षित निकाला जा सके।

समुद्री मार्ग पर बढ़ा खतरा

एमवी फाल्कन की आग और धमाका समुद्री मार्ग पर एक बड़ा खतरा बन गया है। यूरोपीय संघ की नौसेना ने चेतावनी जारी की है कि जहाज पर लगी आग तेजी से फैल रही है और यह समुद्री यातायात के लिए गंभीर खतरा है। साथ ही, इस क्षेत्र में तेल और गैस से भरे जहाजों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ गई है।

यमन में बढ़ती असुरक्षा के बीच हादसा

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब यमन में हूति विद्रोही लाल सागर से गुजरने वाले मालवाहक जहाजों को निशाना बना रहे हैं। हालांकि, फिलहाल इस हादसे का कोई राजनीतिक या आतंकवादी कनेक्शन सामने नहीं आया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही हादसे की सही वजह सामने आएगी।

TV serial Update: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मचेगा बवाल, रणविजय देगा परिधि को धोखा; तुलसी को लगेगा बड़ा सदमा

इस प्रकार, यमन के अदन तट पर हुए इस हादसे ने समुद्री सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। बचाव कार्य जारी है और लापता नाविकों की खोज तेज़ी से जारी है।

Exit mobile version