भाई दूज पर अपनाएं माधुरी दीक्षित के साड़ियों वाले ये लुक्स

By: Sapna Srivastava

Img: Instagram

रेड सिल्क साड़ी में माधुरी दीक्षित का लुक रॉयल और फेस्टिव दोनों है।

गोल्डन साड़ी हल्का मेकअप और जूड़ा स्टाइल बालों में माधुरी दीक्षित का लुक एलीगेंट लगता है।

पिंक बनारसी साड़ी में माधुरी का ग्रेस हर किसी को इंप्रेस कर देता है।

ग्रीन साड़ी और रेड बिंदी के साथ उनका लुक परफेक्ट फेस्टिव वाइब देता है।

ब्लू साड़ी लाइट मेकअप और न्यूड लिप्स के साथ माधुरी का यह लुक बेहद फ्रेश दिखता है।

ऑरेंज साड़ी में ग्लोइंग लुक और सिंपल ज्वैलरी से उन्होंने फेस्टिव लुक बेहद खूबसूरत दिखता है।