Site icon Hindi Dynamite News

छांगुर बाबा के बाद बदर सिद्दीकी निकला दूसरा धर्मांतरण गुरु: नोएडा, दिल्ली और मेरठ की लड़कियों का बदला धर्म, जानें पूरा मामला

मेरठ से छह साल पहले लापता हुई आशा नेगी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बदर सिद्दीकी ने आशा का धर्म परिवर्तन करवाया और बाद में वह संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। इसी युवक से जुड़ी प्रिया नामक युवती भी लापता है। मामला अब सिर्फ प्रेम संबंध या धर्म परिवर्तन का नहीं, बल्कि महिला तस्करी और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ता दिखाई दे रहा है। ATS बदर की तलाश में जुटी है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
छांगुर बाबा के बाद बदर सिद्दीकी निकला दूसरा धर्मांतरण गुरु: नोएडा, दिल्ली और मेरठ की लड़कियों का बदला धर्म, जानें पूरा मामला

Meerut News: करीब छह साल पहले मेरठ से लापता हुई आशा नेगी की कहानी ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। आशा के छोटे भाई ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि आशा ने खुद अपनी मां को फोन कर धर्म परिवर्तन की बात बताई थी। उसने कहा था कि बदर सिद्दीकी नामक युवक ने उसे हिंदू से मुसलमान बना दिया है। हालांकि, परिवार को इस बात की जानकारी नहीं थी कि दोनों की शादी हुई या नहीं।

अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी और महिलाओं की गुमशुदगी से जुड़ा मामला

लेकिन जो घटनाक्रम अब सामने आ रहा है, वह सिर्फ धर्म परिवर्तन तक सीमित नहीं है। मामला न केवल धोखे और मानसिक प्रताड़ना का प्रतीत हो रहा है, बल्कि इसमें अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी और महिलाओं की गुमशुदगी का भी एंगल जुड़ता दिख रहा है।

12 साल पुरानी दोस्ती, लिव-इन और फिर धर्म परिवर्तन

सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली आशा नेगी की बदर अख्तर सिद्दीकी से मुलाकात लगभग 12 साल पहले हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती गहरी हुई, लेकिन कुछ समय बाद उनका ब्रेकअप हो गया। इसके बाद आशा की मंगनी हो गई और वह मेरठ से नोएडा स्थानांतरित हो गई।

फिर नोएडा में रहने लगी आशा

वहीं, नोएडा में ही एक बार फिर उसकी बदर से मुलाकात हुई और दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इसी दौरान बदर ने कथित रूप से आशा का धर्म परिवर्तन करवाया और वह इस्लाम धर्म अपना बैठी।

प्रिया की एंट्री और संबंधों में दरार

मामले में नया मोड़ तब आया जब मेरठ की ही एक अन्य युवती प्रिया की बदर की जिंदगी में एंट्री हुई। जानकारी के अनुसार बदर एक ओर आशा के साथ रिश्ते में था, तो दूसरी ओर वह प्रिया से भी संबंध बनाने की कोशिश में था। आशा को जब इस बात की भनक लगी तो उसने विरोध किया, जिसके बाद बदर ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आशा ने इस हिंसा की जानकारी अपने छोटे भाई को भी दी थी।

गायब हो गई दोनों महिलाएं

धर्म परिवर्तन के आरोपी छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस ने बदर सिद्दीकी की तलाश तेज कर दी है। आशा और प्रिया दोनों बदर के संपर्क में थी और लापता हो गई। एटीएस को शक है कि बदर के खाड़ी देशों से भी संपर्क हो सकते हैं और यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं आशा और प्रिया को भी तस्करी के जरिए वहां न भेज दिया गया हो।

तीन शादियां, तीनों टूट गई

बदर सिद्दीकी के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आरोप हैं। जानकारी के अनुसार उसने तीन शादियां की, जिनमें से तीसरी शादी एक मुस्लिम युवती से हुई थी। पर वह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चला और टूट गया। कुछ फोटोग्राफ सामने आए हैं जिनमें वह दूल्हे के रूप में नजर आ रहा है। शादी की रस्मों में लड़की के कुछ रिश्तेदार भी देखे जा सकते हैं।

पुलिस और ATS के सामने कई सवाल

  1. आशा और प्रिया कहां हैं?
  2. क्या वे स्वेच्छा से गई या उन्हें जबरन कहीं भेजा गया?
  3. क्या यह धर्म परिवर्तन और लिव-इन रिलेशन की आड़ में महिला तस्करी का कोई गहरा जाल है?
Exit mobile version