New Delhi: केरल का मुन्नार मॉनसून के मौसम में किसी जन्नत से कम नहीं लगता। चाय बागानों से घिरी घाटियां, बादलों से ढकी वादियां और बहते झरने यहां की खूबसूरती को दोगुना कर देते हैं। इस सीजन में यहां बाढ़ का डर भी नहीं होता, जिससे पर्यटक बेफिक्र होकर ट्रिप का आनंद ले सकते हैं।
लोनावला: मुंबई-पुणे का वीकेंड गेटअवे
लोनावला मॉनसून ट्रैवल का सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन है। मुंबई और पुणे से आसानी से पहुंचा जा सकने वाला यह हिल स्टेशन बरसात में अपने असली रंग में दिखता है। भुशी डैम पर पानी की कलकल ध्वनि, टाइगर पॉइंट से बादलों का नज़ारा और हरी-भरी घाटियां हर किसी का मन मोह लेती हैं।
माउंट आबू: रेगिस्तान में ठंडी हवाओं का अहसास
राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन माउंट आबू मॉनसून में बेहद आकर्षक हो जाता है। नक्की झील में बोटिंग और गुरु शिखर से बादलों से भरे नज़ारे यात्रा को यादगार बना देते हैं। गर्मी से राहत और हरियाली का अनुभव यहां पर्यटकों को खास बनाता है।
कूर्ग: भारत का स्कॉटलैंड
कर्नाटक का कूर्ग मॉनसून में अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है। कॉफी प्लांटेशन से निकलती खुशबू, झरनों की गूंज और बादलों से घिरी पहाड़ियां यहां को रोमांटिक डेस्टिनेशन बना देती हैं। कपल्स और नेचर लवर्स के लिए यह जगह खास पसंदीदा है।
शिलॉन्ग: उत्तर-पूर्व का स्वर्ग
मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग को “ईस्ट का स्कॉटलैंड” कहा जाता है। मॉनसून में यहां की सुंदरता और भी निखर जाती है। एलीफेंट फॉल्स, उमियम लेक और आसपास की हरियाली बरसात में पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है। लगातार बारिश के बावजूद यहां बाढ़ का खतरा नहीं होता, जिससे यह सुरक्षित विकल्प है।
मसूरी: क्वीन ऑफ हिल्स का जादू
उत्तराखंड की मसूरी मॉनसून में बेहद रोमांटिक और खूबसूरत नजर आती है। केम्प्टी फॉल की गूंज और गन हिल से चारों ओर का नजारा यात्रा को यादगार बना देता है। इस सीजन में बादलों के बीच घूमना हर यात्री के लिए अनोखा अनुभव होता है।
Travel Tips: टेक-ऑफ से पहले एयरप्लेन मोड पर क्यों रखते हैं मोबाइल?, जानिए इसके पीछे की वजह
वायनाड: रोमांच और प्राकृतिक सौंदर्य का संगम
केरल का वायनाड मॉनसून ट्रैकिंग और नेचर लवर्स के लिए बेहतरीन जगह है। घने जंगल, झरने और ट्रेकिंग ट्रेल्स इस सीजन को खास बना देते हैं। बारिश की बूंदों के बीच यहां घूमना हर किसी को एडवेंचर और सुकून दोनों का अहसास कराता है।