Site icon Hindi Dynamite News

Rakshabandhan 2025: घर पर बनाएं बजट-फ्रेंडली और यूनिक राखी थाली, इन आसान स्टेप्स से

रक्षाबंधन पर थाली की सजावट भी उतनी ही जरूरी है जितनी राखी की रस्म। इस बार थाली को दीजिए ट्रेंडी और पारंपरिक टच। अगर आप इस साल अपनी राखी की थाली को पारंपरिक और ट्रेंडी अंदाज में सजाना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए है। जानिए कैसे बनाएं घर पर ही खूबसूरत और क्रिएटिव राखी थाली।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Rakshabandhan 2025: घर पर बनाएं बजट-फ्रेंडली और यूनिक राखी थाली, इन आसान स्टेप्स से

New Delhi: रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते का पर्व नहीं है, बल्कि यह त्योहार घर की सजावट, मिठाई, प्रेम और परंपरा के अनोखे मेल का भी प्रतीक है। राखी बांधने की रस्म जितनी महत्वपूर्ण होती है, उतनी ही खास होती है उस समय इस्तेमाल की जाने वाली थाली। अगर आप इस साल अपनी राखी की थाली को पारंपरिक और ट्रेंडी अंदाज में सजाना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम बता रहे हैं कुछ आसान, बजट-फ्रेंडली और खूबसूरत थाली डेकोरेशन आइडियाज, जिन्हें आप घर पर ही तैयार कर सकती हैं।

1. रंगोली वाली थाली- रंगों से भरी रचनात्मकता

इस राखी पर आप थाली को रंगोली के अंदाज में सजा सकती हैं। फूलों की पंखुड़ियों या रंग-बिरंगे पाउडर से थाली के अंदर डिजाइन बनाएं। बीच में एक छोटा सा दिया रखें और उसके पास रोली, चावल और राखी सजाएं। यह थाली पारंपरिक होने के साथ-साथ आकर्षक भी लगेगी।

यूनिक राखी थाली (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

2. पारंपरिक थाली- त्योहार वाला टच

आप अपनी थाली को त्योहारों के मुख्य रंगों जैसे ऑरेंज, येलो या रेड से पेंट कर सकती हैं। इस पर वेलवेट पेपर लगाकर उस पर मोती, सितारे, जरदोजी, मिरर वर्क और रंग-बिरंगी लेस से सजावट करें। यह डिजाइन थाली को रॉयल लुक देगा और आपकी पारंपरिक सोच को दर्शाएगा।

3. डिजाइनर और पर्सनलाइज्ड थाली

मार्केट में मिलने वाली तैयार थालियों को आप अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज कर सकती हैं। इसमें स्टोन, चमकीली ज्वेलरी पीस, स्टिकर और छोटे गहनों का इस्तेमाल करें। थाली के किनारों पर लेस लगाकर उसमें नाम या ‘रक्षाबंधन 2025’ जैसा कुछ लिखें। इससे थाली को एक पर्सनल टच मिलेगा।

ट्रेंडिंग डेकोरेशन आइडियाज (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

4. बांस की थाली- इको-फ्रेंडली और ट्रेंडी

बांस की थाली आजकल काफी ट्रेंड में है। इसे रंगीन कपड़े या सिल्क से कवर करें और उस पर मिरर, मोती और सितारे चिपकाएं। साथ ही, पारंपरिक डिज़ाइनों जैसे स्वास्तिक या मंडाना आर्ट से इसे सजाएं। इसमें छोटा दिया और मिठाई रखने से थाली का लुक और भी आकर्षक हो जाएगा।

5. पिस्ता शेल्स वाली थाली- वेस्ट से बेस्ट

पिस्ता के छिलकों का इस्तेमाल करके एक अनोखी और क्रिएटिव थाली तैयार की जा सकती है। वेलवेट पेपर पर गोल्डन या कलरफुल पेंट किए गए पिस्ता शेल्स चिपकाएं और इसे अपनी स्टाइल से सजाएं। यह थाली न केवल पर्यावरण के अनुकूल होगी, बल्कि आपके क्राफ्टिंग हुनर को भी दिखाएगी।

6. फूलों की थाली- खुशबू और रंगों का संगम

फूलों से सजी थाली हर किसी को पसंद आती है। गेंदे, गुलाब, मोगरा जैसे रंग-बिरंगे फूलों की पंखुड़ियों से थाली सजाएं। किनारों पर हरे पत्तों की बॉर्डर बनाएं और बीच में राखी, रोली, चावल व मिठाई रखें। यह थाली एकदम ताजगी और परंपरा का एहसास कराएगी।

Exit mobile version