Site icon Hindi Dynamite News

मेंटल स्ट्रेस को कहें अलविदा, जानिए 6 असरदार तरीके जो आपके दिमाग को देंगे सुकून

आज के समय में मेंटल स्ट्रेस हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। अगर आप तनाव से जूझ रहे हैं तो ये 6 आसान और असरदार तरीके आपके मन को शांति देंगे। ब्रीदिंग टेक्निक, मेडिटेशन और माइंडफुल वॉक जैसी तकनीकें आपके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकती हैं।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
मेंटल स्ट्रेस को कहें अलविदा, जानिए 6 असरदार तरीके जो आपके दिमाग को देंगे सुकून

New Delhi: आज की तेज़-रफ्तार जिंदगी में मानसिक तनाव (मेंटल स्ट्रेस) लगभग हर व्यक्ति की दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। काम का दबाव, पढ़ाई की चिंता, घर की जिम्मेदारियां और बदलती लाइफस्टाइल हमारे दिमाग को थका देती हैं। अगर इस स्ट्रेस को समय रहते कंट्रोल न किया जाए तो यह एंग्जायटी, डिप्रेशन और कई गंभीर हेल्थ प्रॉब्लम्स की वजह बन सकता है। लेकिन कुछ आसान और असरदार तरीके हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने मन को शांत कर सकते हैं और स्ट्रेस से राहत पा सकते हैं।

1. ब्रीदिंग टेक्निक से पाएं शांति

ब्रीदिंग टेक्निक स्ट्रेस कम करने का सबसे आसान और असरदार तरीका है। जब भी बेचैनी महसूस हो, 4-7-8 ब्रीदिंग टेक्निक अपनाएं। 4 सेकंड तक गहरी सांस लें, 7 सेकंड तक रोकें और 8 सेकंड में धीरे-धीरे छोड़ दें। इसे 3 से 5 बार दोहराने से मन तुरंत शांत होता है और शरीर रिलैक्स महसूस करता है।

2. प्रोग्रेसिव मसल्स रिलैक्सेशन अपनाएं

अगर शरीर में तनाव महसूस हो तो प्रोग्रेसिव मसल्स रिलैक्सेशन करें। शांत जगह बैठकर पैरों से लेकर गर्दन तक हर हिस्से की मांसपेशियों को कसें और छोड़ें। यह एक्सरसाइज शरीर को स्ट्रेस-फ्री करती है और दिमाग को सुकून देती है।

मेंटल स्ट्रेस दूर करने के उपाय (Img source: Google)

3. माइंडफुलनेस मेडिटेशन करें

माइंडफुलनेस मेडिटेशन मानसिक शांति के लिए बेहद असरदार है। सिर्फ 5 से 10 मिनट तक आंखें बंद कर सांसों पर ध्यान दें। मन में आने वाले विचारों को बस आने-जाने दें। यह तकनीक आपको प्रेजेंट मोमेंट में लाती है और नेगेटिव थॉट्स को दूर करती है।

Lifestyle News: कैसे बढ़ते हैं नाखून और क्यों ज़रूरी है उनकी देखभाल? जानिए कैसे रखें इन्हें मजबूत और स्वस्थ

4. खुद को गले लगाना भी है थेरेपी

स्ट्रेस के समय खुद को गले लगाना बेहद फायदेमंद होता है। दोनों हाथों से खुद को कसकर पकड़ें और कुछ सेकंड तक ऐसे ही रहें। इससे शरीर में ऑक्सीटोसिन हार्मोन रिलीज होता है, जो मूड को बेहतर बनाता है और स्ट्रेस कम करता है।

5. डूडलिंग या क्रिएटिव एक्टिविटी करें

जब दिमाग भारी लगे तो कुछ ड्रॉ करें, रंग भरें या अपने विचार लिखें। इस तरह के क्रिएटिव काम फोकस को पॉजिटिव दिशा में मोड़ते हैं, जिससे तनाव स्वतः कम होता है।

Lifestyle News: देर रात खाना और नाश्ता स्किप करना बना रहा आपकी हड्डियों को कमजोर, रिसर्च में हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा

6. माइंडफुल वॉक और म्यूजिक थेरेपी

सिर्फ 10 मिनट की वॉक आपके मूड को बेहतर बना सकती है। चलते समय अपनी सांसों, कदमों और आसपास की आवाजों पर ध्यान दें। यह माइंडफुल वॉक दिमाग को शांत करती है। वहीं, सॉफ्ट म्यूजिक सुनना स्ट्रेस हार्मोन को कम करता है और मन को सुकून देता है।

Exit mobile version