New Delhi: भारत इस वर्ष 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आजादी के इस पावन पर्व को लेकर देशभर में उत्साह और उमंग का माहौल है। स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तरों, मोहल्लों और हाउसिंग सोसाइटियों में तिरंगा फहराया जाएगा, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इस खास दिन पर जहां एक तरफ झांकियों, नाटकों और भाषणों के ज़रिए स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को याद किया जाता है, वहीं दूसरी तरफ लोग सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर देशभक्ति से भरी शायरी और मैसेज शेयर करते हैं। ये शायरियां न सिर्फ जज़्बातों को शब्द देती हैं, बल्कि आजादी के मायने भी गहराई से समझाती हैं।
देशभक्ति की कुछ चुनिंदा शायरी जो दिल छू जाए
“यह बात हवाओं को भी बताए रखना,
रोशनी होगी तो चिरागों को जलाए रखना।
जिस तिरंगे की हिफाजत के लिए हमने लहू दिया है,
उसको दिल से दिल में हमेशा बसाए रखना।”
“गंगा, यमुना और नर्मदा की धारा,
मंदिर, मस्जिद और गिरजाघर साथ हैं हमारे।
शांति और प्रेम का यह संदेश देता है भारत,
हमेशा अमन और भाईचारे का हो कारवां।”
“तुझ पर कोई ग़म की आंच आने नहीं दूंगा,
कुर्बान मेरी जान तुझपे, साद रहे तू।
ऐ वतन मेरे, आबाद रहे तू,
जहां भी रहूं याद रहे तू।”
“दे सलामी इस तिरंगे को जिससे हमारी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक जान में जान है।”
15 अगस्त पर भावनाओं का सैलाब
देश के हर कोने में देशभक्ति गीतों की गूंज, बच्चों के चेहरों पर तिरंगे की पेंटिंग और रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे सांस्कृतिक कार्यक्रम भारत की विविधता और एकता को दर्शाते हैं।
इस अवसर पर सोशल मीडिया पर लोग देशभक्ति के पोस्ट, कविताएं और शेर साझा कर अपने देश के प्रति प्रेम और गर्व प्रकट कर रहे हैं। विशेषकर युवाओं में तिरंगे के साथ सेल्फी लेने और देशभक्ति के शेर शेयर करने का उत्साह देखने लायक है।
आजादी के मायने
15 अगस्त सिर्फ छुट्टी का दिन नहीं, यह वह दिन है जब भारत ने औपनिवेशिक शासन की बेड़ियों को तोड़ा और एक लोकतांत्रिक देश के रूप में अपनी पहचान बनाई। यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि हमारे पूर्वजों ने बलिदान, संघर्ष और साहस से इस आजादी को पाया है।