Site icon Hindi Dynamite News

Beauty Tips: पार्लर जाए बिना पाएं दमकती त्वचा, घर पर बनाएं ये सबसे सस्ते डी-टैन पैक

पार्लर में महंगे डी-टैन ट्रीटमेंट करवाने की बजाय आप घर पर ही कुछ सस्ते और असरदार उपाय अपनाकर टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं। जानिए कैसे बनाएं सस्ता और असरदार डी-टैन पैक।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Beauty Tips: पार्लर जाए बिना पाएं दमकती त्वचा, घर पर बनाएं ये सबसे सस्ते डी-टैन पैक

New Delhi: गर्मी और तेज़ धूप में बाहर निकलने से स्किन पर टैनिंग होना बेहद आम समस्या है। चेहरे, गर्दन, हाथ और पैरों पर काली परत जम जाती है, जिससे स्किन बेजान और रूखी लगने लगती है। ऐसे में अधिकतर लोग पार्लर का रुख करते हैं, जहां डी-टैन ट्रीटमेंट पर अच्छा-खासा खर्च होता है। लेकिन अब टैनिंग हटाने के लिए आपको न पार्लर जाने की ज़रूरत है, न ही महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने की। कुछ बेहद आसान और घरेलू उपाय अपनाकर आप स्किन की रंगत वापस पा सकते हैं।

घर पर बनाएं सबसे असरदार डी-टैन पैक

आप अपनी रसोई में मौजूद कुछ सामान्य चीजों का इस्तेमाल कर टैनिंग को आसानी से हटा सकते हैं। नीचे दिए गए DIY डी-टैन पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगाकर फर्क साफ नजर आएगा।

टमाटर और बेसन डी-टैन पैक

2 चम्मच बेसन

1 चम्मच टमाटर का रस

आधा चम्मच हल्दी

1 चम्मच दही

टमाटर पैक (सोर्स-गूगल)

तरीका

सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे और टैनिंग वाली जगहों पर लगाएं और 15 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें। बेसन एक्सफोलिएशन करता है और टमाटर स्किन को ब्राइट करता है।

नींबू और शहद पैक

1 चम्मच नींबू का रस

1 चम्मच शहद

नींबू और शहद पैक (सोर्स-गूगल)

तरीका

दोनों को मिलाकर टैनिंग वाली जगह पर लगाएं और 10 मिनट बाद पानी से धो लें। नींबू में ब्लीचिंग एजेंट होता है, और शहद स्किन को मॉइश्चराइज करता है।

नोट: अगर आपकी स्किन संवेदनशील है तो नींबू का इस्तेमाल सावधानी से करें।

एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी पैक

2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी

1 चम्मच एलोवेरा जेल

गुलाबजल आवश्यकतानुसार

मुल्तानी मिट्टी पैक (सोर्स-गूगल)

तरीका

सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें। यह पैक स्किन को ठंडक पहुंचाता है और डीप क्लीनिंग करता है।

क्यों असरदार हैं ये उपाय?

इन घरेलू उपायों में इस्तेमाल की गई सामग्री प्राकृतिक होती है और इनमें ब्लीचिंग, एक्सफोलिएटिंग और स्किन को रिपेयर करने वाले गुण मौजूद होते हैं। साथ ही इनमें केमिकल नहीं होते, जिससे स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचता।

पार्लर से सस्ता और आसान विकल्प

डी-टैन ट्रीटमेंट पार्लर में महंगे होते हैं और हर किसी के बजट में नहीं आते। वहीं ये घरेलू उपाय न सिर्फ असरदार हैं, बल्कि बेहद सस्ते भी हैं। इनमें इस्तेमाल होने वाली अधिकतर चीज़ें आपके किचन में पहले से मौजूद होती हैं।

Exit mobile version